(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Admission 2022: डीयू स्पोर्ट्स और ECA कोटे में एडमिशन के लिए ऐसे बनेगा स्कोर कार्ड, फिजिकल टेस्ट से जुड़ी बड़ी जानकारी आई सामने
Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन के लिए फिजिकल टेस्ट 10 अक्टूबर के बाद होने की उम्मीद है. इसमें किस चरण को कितना वेटेज मिलेगा इसकी जानकारी भी सामने आ गई है.
DU Sports Quota Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर चल रही है. अपनी प्रवेश प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, डीयू छात्रों को खेल और पाठ्येतर गतिविधि, ईसीए कोटा के माध्यम से भी आवेदन करने की अनुमति देगा. डीयू एडमिशन 2022 के लिए यूनिवर्सिटी ने कहा है कि ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा एडमिशन के लिए ट्रायल अक्टूबर में होगा. बीते दिनों डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने घोषणा की कि स्पोर्ट्स और ईसीए छात्रों के लिए परीक्षण 10 अक्टूबर, 2022 के बाद होने की संभावना है. प्रोफेसर सिंह के मुताबिक ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा एडमिशन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा के अंक को 25 प्रतिशत और प्रमाणपत्र व परीक्षण को 75 प्रतिशत महत्व दिया जाएगा.
आवेदन के लिए कुल 14 श्रेणियां
बता दें कि ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे में छात्रों के लिए (एनएसएस और एनसीसी को छोड़कर) आवेदन करने के लिए कुल 14 श्रेणियां उपलब्ध होंगी. छात्र अधिकतम 3 श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 5 प्रमाण पत्र जमा करने होंगे, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ 3 पर विचार किया जाएगा. जहां तक सीयूईटी स्कोर की बात है तो उन्हें 25 फीसदी वेटेज दिया जाएगा और उम्मीदवार के सर्टिफिकेट को 75 फीसदी वेटेज दिया जाएगा. सीट आवंटन एक संयुक्त ईसीए मेरिट, सीईएम के आधार पर किया जाएगा. प्रवेश और सीट आवंटन के लिए पात्र बनने के लिए, उम्मीदवारों को 75 अंकों में से कुल 30 अंक प्राप्त करने होंगे.
इस तरह से बनेगा स्कोर कार्ड
महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 27 खेल दिए जाएंगे और पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 26 खेल उपलब्ध हैं. खेल में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को एक संयुक्त खेल योग्यता, सीएसएम के आधार पर स्कोर किया जाएगा. सीएसएम के तहत CUET स्कोर को 25 प्रतिशत, स्पोर्ट सर्टिफिकेट को 25 प्रतिशत और स्पोर्ट्स ट्रायल को 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. आवंटन को पक्का करने के लिए, छात्रों को अपने खेल प्रमाण पत्र के लिए 200 में से 20 अंक और अपने परीक्षण के लिए 400 में से 200 अंक प्राप्त करने होंगे. शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए, DU ने ECA और स्पोर्ट्स कोटे के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन परीक्षण आयोजित करने की योजना बनाई है. इसके पूर्व कोरोना महामारी के कारण, छात्रों को उनके प्रदर्शन प्रमाणपत्रों के आधार पर प्रवेश दिया गया था. हालांकि, इस साल ऑफलाइन ट्रायल में वापसी होगी.