(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Cut Off List 2022: आज डीयू में जारी होगी पहली कट ऑफ लिस्ट, जानिए- कैसे देख सकेंगे मेरिट लिस्ट और कब होगा एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की पहली सूची आज जारी करेगा. दिल्ली विश्वविद्यालय ने पिछले महीने स्नातक पाठ्यक्रम में 70,000 से अधिक सीट के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी.
DU Cut Off List 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने सीट आवंटन की पहली सूची की घोषणा की तारीख को बुधवार तक के लिए टाल दिया है. पहले यह सूची मंगलवार को जारी की जानी थी. डीयू ने एक अधिसूचना में बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) की पहली सूची बुधवार को जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय ने कहा, ‘‘यह अधिसूचित किया जाता है कि सीएसएएस आवंटन की पहली सूची कल यानी बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी.’’
डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St.Stephen College) द्वारा दाखिले के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) बुधवार को एक याचिका पर सुनवाई करेगा. इसलिए सूची अब बुधवार को जारी की जाएगी. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उच्च न्यायालय ने कॉलेज को डीयू द्वारा तैयार की गई प्रवेश नीति का पालन करने को कहा था. इस नीति के मुताबिक, स्नातक पाठ्यक्रमों में गैर अल्पसंख्यक छात्रों को प्रवेश देने के लिए सीयूईटी 2022 के अंकों को 100 प्रतिशत भारांक (वेटेज) देना होगा.
विश्वविद्यालय 19 अक्टूबर को जारी करेगा सूची
कॉलेज ने कहा था कि वह सीयूईटी के अंकों को 85 प्रतिशत और सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार को 15 प्रतिशत भारांक देगा. विश्वविद्यालय द्वारा जारी विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार, पहली सीट आवंटन सूची की घोषणा 18 अक्टूबर को की जानी थी. एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘विश्वविद्यालय अब 19 अक्टूबर, को सूची जारी करेगा.’’दिल्ली विश्वविद्यालय ने पिछले महीने स्नातक पाठ्यक्रम में 70,000 से अधिक सीट के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी.
डीयू यूजी 2022 एडमिशन से जुड़ी खास तारीखें
- अलॉटेड सीट को लॉक करने की तारीख : 19 से 21 अक्टूबर 2022
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख : 22 अक्टूबर 2022
- एडमिशन फीस भरने की तारीख : 24 अक्टूबर 2022
- सीट अलॉटमेंट प्रोसेस का दूसरा राउंड : 25 अक्टूबर से शुरू
- डीयू की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी : 30 अक्टूबर 2022
- सीट अलॉटमेंट प्रोसेस का तीसरा राउंड : 4 नवंबर से शुरू
- तीसरी मेरिट लिस्ट जारी : 10 नवंबर 2022
- स्पॉट एडमिशन लिस्ट जारी : 22 नवंबर 2022
ऐसे चेक करें डीयू की मेरिट लिस्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर विजिट करें.
- यहां होमपेज पर पहली सीएसएएस आवंटन सूची पर क्लिक करें.
- कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करके चेक कर लें.
- भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट कर लें.
Chhath Puja 2022: इस बार यमुना किनारे नहीं हो पाएगी छठ पूजा, दिल्ली सरकार करेगी यह व्यवस्था