DU Hansraj College: दिल्ली के हंसराज कॉलेज के छात्रावासों में केवल वेजिटेरियन खाना परोसे जाने का मामला मीडिया में आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है. कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रमा शर्मा ने एक ट्वीट कर कॉलेज प्रबंधन का पक्ष रखा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कॉलेज प्रशासन को कैंटीन में वेजिटेरियन खाना परोसे जाने के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है. अब तक किसी भी छात्र ने कोई शिकायत नहीं की है. हमारे कॉलेज की कैंटीन में नॉन वेजिटेरियन खाना कभी भी नहीं परोसा गया. कोविड-19  के फैलने के बाद से हॉस्टल में नॉनवेज खाना परोसा जाना बंद कर दिया गया है.


छात्रों के हॉस्टल छोड़ने की मिली थी शिकायत


उल्लेखनीय है कि मीडिया में खबरें आई थीं कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार हंसराज कॉलेज के छात्रावासों में रह रहे छात्र- छात्राओं को नॉनवेज खाना परोसा जाना बंद कर दिया है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है और वे हॉस्टल छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.



विदेशी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के छात्रों को परेशानी
हंसराज कॉलेज के छात्रावासों में 183 छात्र एवं 12 छात्राएं रहती हैं. इनमें कई विदेशी छात्र और पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों के छात्र भी हैं. इनकी फूड हैविट में नॉनवेज खाना शामिल है. इनका आरोप है कि इस कॉलेज को हर साल आर्य समाज से 5 परसेंट अनुदान मिलता है इस वजह से ये कॉलेज अब उसके नियमों के तहत केवल वेजिटेरियन खाना ही परोस रहा है. 


कोविड-19 के पहले मिलता था ये खाना 
छात्रों का कहना है कि छात्रावासों में पहले हफ्ते में दो दिन चिकन बिरयानी, दो दिन चिकन करी और एक दिन अंडा करी खाने में मिलता था जिसे इस साल 17 फरवरी को जब से कॉलेज में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई तब से बंद कर दिया गया है. इससे पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के छात्रों को परेशानी हो रही है. यहां  यह उल्लेखनीय है कि इस कॉलेज का संचालन डीएवी मैनेजमेंट कमेटी करती है.


ये भी पढ़ें :- आज सर्दी से थोड़ी राहत, लेकिन कल ठिठुरेंगे लोग, दिल्ली-NCR समेत इन इलाकों के लिए जारी हुआ अलर्ट