YouTube अपलोड, व्लॉग और इंस्टाग्राम रील्स ECA कोटा के एडमिशन में मान्य नहीं- DU
Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ECA) कोटा के एडमिशन में यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम रील और व्लॉग मान्य नहीं होंगे.
DU ECA Quota Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ECA) कोटा के एडमिशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया. डीयू के अधिकारियों ने कहा कि यूट्यूब , फेसबुक, इंस्टाग्राम रील और व्लॉग को ईसीए कोटे के तहत एडमिशन के लिए नहीं माना जाएगा. डीयू प्रशासन ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ईसीए कोटा के माध्यम से प्रवेश 14 ईसीए कैटगिरी में किया जाएगा. इस एडमिशन के लिए उम्मीदवार अधिकतम तीन ईसीए कैटेगिरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि चयन होने पर उम्मीदवार को प्रवेश केवल एक ही कैटगिरी में दिया जाएगा.
वहीं कल्चरल वेबिनार के दौरान सांस्कृतिक परिषद कार्यालय ज्वाइंट डीन दीप्ति तनेजा ने कहा यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम रील सहित व्लॉग को ईसीए कैटेगिरी के तहत एडमिशन के लिए सार्वजनिक प्रदर्शन के रूप में पहचान करने के लिए विचार नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही तनेजा ने कहा ईसीए सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत एडमिशन के लिए एक उम्मीदवार के संयुक्त ईसीए मेरिट (सीईएम) स्कोर पर विचार किया जाएगा.
इसके अलावा उम्मीदवारों को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-2022 आवेदन पत्र भरते समय प्रासंगिक ईसीए सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है. वहीं इन अपलोड किए गए प्सर्टिफिकेट को ऑफलाइन परीक्षणों के लिए भी लाना होगा. 75 अंकों के ईसीए स्कोर के लिए सभी 12 कैटेगिरी (एनसीसी और एनएसएस को छोड़कर) के लिए, 60 अंक शारीरिक परीक्षणों के आधार पर दिए जाएंगे और 15 अंक जमा किए गए सर्टिफिकेट के आधार पर मिलेंगे. सर्टिफिकेट को चार कैटेगिरी में बांटा गया है जिसमें पार्टिसिपेशन, प्रतियोगिताओं में पुरस्कार, ट्रेनिंग/परीक्षाएं, वर्कशॉप, पब्लिक परफॉर्मेंस, प्रकाशित कार्य और प्रदर्शनी शामिल हैं.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया के दूसरे फेज की शुरुआत की थी. जिससे उम्मीदवारों को अपने कार्यक्रम और कॉलेज कॉम्बिनेशन वरीयताओं को चुनने की अवसर मिल सके. फेज I 12 सितंबर से शुरू हुआ और फेज II 10 अक्टूबर तक खुला रहेगा. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के स्कोर भी दोनों फेजों में आवश्यक होंगे.