दिल्ली यूनिवर्सिटी जल्दी ही ऑफलाइन क्लासेस फिर से शुरू करने की योजना बना रही है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी डीडीएमए की मीटिंग के बाद इस बाबत जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है. डीयू के अधिकारियों की मानें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी को जल्दी ही दोबारा खोला जा सकता है और इस बारे में डिटेल्ड आर्डर भी शीघ्र ही जारी किया जाएगा.


बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 के केसेस कम होने के बाद डीडीएमए ने कॉलेज और यूनिवर्सिटीज खोलने की परमीशन दे दी थी. सभी शैक्षिक संस्थानों में अब ऑफलाइन क्लासेस शुरू की जा सकती हैं.


कॉलेज में आ सकते हैं सभी कक्षा के छात्र एक साथ -


स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने के लिए अलग नियम हैं लेकिन कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में सभी क्लासेस को फिर से शुरू किया जा सकता है और एक साथ सभी छात्रों को बुलाया भी जा सकता है. बस कोविड गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य है. हालांकि ये निर्णय कॉलेज द्वारा ही लिया जाएगा. 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डीयू के अधिकारी चाहते हैं कि जल्द ही छात्रों को ऑफलाइन क्लासेज और लेक्चर्स के लिए बुलाया जाए ताकि ऑनलाइन क्लासेस को बंद किया जा सके.


जल्द होगा नोटिस जारी –


दिल्ली यूनिवर्सिटी जल्द ही इस बारे में स्ट्रेटजी बनाकर नोटिस जारी करेगी जिसमें ये तय किया जाएगा कि यूनिवर्सिटी में क्लासेस का संचालन किस प्रकार किया जाए. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एक तरफ जहां डीयू छात्रों को बुलाने पर विचार कर रही है वहीं जेएमआई जैसी यूनिवर्सिटीज अभी इस बाबत यूजीसी की गाइडलाइंस आने का इंतजार कर रही हैं.


अलग से जारी हो सकती हैं गाइडलाइंस –


चूंकि डीयू में बहुत से छात्र राजधानी के बाहर के हैं इसलिए डीयू को जब भी खोला जाएगा यहां के हॉस्टल भी जरूर खोले जाएंगे. हॉस्टल खोलने के पहले इस बारे में विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएंगी उसके बाद ही हॉस्टल खोले जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: इन राज्यों के कई विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर लास्ट डेट तक सारे डिटेल्स 


Schools Reopening New Guidelines: स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, अब इन नियमों का ध्यान रखना जरूरी