DU SOL Launches 6 New UG & PG Programmes: स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (School Of Open Learning, University Of Delhi) ने 6 नए अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स लांच (DU SOL New UG & PG Programmes) किए हैं. इन कोर्सेस में एडमिशन (DU SOL Admission 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी हफ्ते से शुरू होगी. ये एडमिशन एकेडमिक सेशन 2022-23 (DU SOL Academic Session 2022-23) के लिए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग में शुरू हुए नए यूजी और पीजी प्रोग्राम्स (DU School Of Open Learning New Launched Courses) की लिस्ट इस प्रकार है.


ये रही नए प्रोग्राम्स की लिस्ट –
डीयू एसओएल में लांच हुए नए यूजी और पीजी प्रोग्राम्स के नाम हैं – मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, (BMS), बीबीए – फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनालिसेस, बीए ऑनर्स – इकोनॉमिक्स, बीए लाइब्रेरी ऑफ इंफॉर्मेशन साइंसेस, एमए लाइब्रेरी ऑफ इंफॉर्मेशन साइंसेस.


किस कोर्स में कितनी सीटें –
इस बारे में कैम्पस ऑफ ओपेन लर्निंग की डायरेक्टर, डॉ. पायल मागो का कहना है कि एआईसीटीई नॉर्म्स के मुताबिक लांच हुए 6 नए प्रोग्राम्स में जहां बाकी सभी कोर्सेस में अनलिमिटेड सीटें हैं, वहीं एमबीए में केवल 20,000 सीटें हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन सीटों के लिए एडमिशन प्रॉसेस इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा और इन के लिए एप्लीकेशन भरने की लास्ट डेट है 31 अक्टूबर 2022.


कोर्स लॉन्चिंग के वक्त क्या कहा डायरेक्टर ने –
नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत करते हुए, डॉ मागो ने कहा: “हम पिछले आठ सालों से इन नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर काम कर रहे हैं. इन पाठ्यक्रमों में बहुत सारी गुणवत्ता होगी. मुझे विश्वास है कि हमारे छात्र इन पाठ्यक्रमों के बाद अपनी रोजगार क्षमता में सुधार करेंगे." उन्होंने कहा कि ये सभी प्रोग्राम रोजगारोन्मुखी होंगे और डीयू एसओएल प्लेसमेंट अधिकारी भी नियुक्त करेगा. इन कोर्सेस में एडमिशन पास परसनटेज के बेसिस पर होगा.


ये भी पढ़ें:


UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में निकले कॉन्सटेबल के 500 से अधिक पदों के लिए शुरू हुए आवेदन, खिलाड़ियों की होगी भर्ती


MP Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश में निकले मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर चल रही हैं भर्तियां, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI