Delhi University College-Course Preference List: दिल्ली यूनवर्सिटी (Delhi University) के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेने का प्रॉसेस इतना लंबा होता जा रहा है कि छात्रों को अपना कॉलेज और प्रिफरेंस बदलने के कई मौके मिल रहे हैं. अगर इन मौकों का भरपूर फायदा उठा लिया जाए तो कैंडिडेट्स को उनके मन की सीट मिलने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे. हालांकि ऐसा उस सूरत में ही होगा जब कैंडिडेट्स मिलने वाले इन मौकों का भरपूर फायदा उठा सकें. कॉलेज-कोर्स प्रिफरेंस लिस्ट बहुत अहम है क्योंकि इसी के आधार पर उन्हें सीटों का एलोकेशन होगा. इसके साथ ही सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स को उनकी हाइऐस्ट प्रिफर्ड सीट मिलेगी.


ऐसे उठाएं भरपूर फायदा –


रजिस्ट्रेशन और प्रिफरेंस लिस्ट 12 अक्टूबर को बंद होने के बाद, डीयू एक 'सिम्युलेटेड सूची' जारी करेगा, जिसमें कहा गया है, उम्मीदवारों को कॉलेज में दिए गए कार्यक्रम में प्रवेश हासिल करने की उनकी संभावना का आंकलन करने में मदद मिलेगी. इसके बाद, उम्मीदवारों को दो दिन का समय दिया जाएगा - 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक का. इस सिम्युलेटेड सूची के आधार पर कैंडिडेट्स को अपने प्रिफरेंस लिस्ट को फिर से चेक करने और व्यवस्थित करने का मौका मिलेगा.


वैकेंट सीट्स रिलीज होंगी इस दिन –


पहले राउंड के एलोकेशन और एडमिशन पूरे होने के बाद यूनिवर्सिटी 25 अक्टूबर को सभी खाली सीटों को डिस्प्ले करेगी. इसे देखने के बाद कैंडिडेट्स को फिर दो दिन का टाइम दिया जाएगा कि वे अपनी कॉलेज और प्रोग्राम की लिस्ट को चेंज कर लें या व्यवस्थित कर लें. इतना ही नहीं तीसरी सीएसएएस एलोकेशन लिस्ट के रिलीज होने के पहले कैंडिडेट्स को प्रिफरेंसेंस फिर से अरेंज करने का एक और मौका मिलेगा.


अधिक से अधिक कॉलेज और कोर्स चुनें –


जैसे कि डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता पहले ही कह चुके हैं कि कैंडिडेट्स को अधिक से अधिक कॉलेज और प्रोग्राम की प्रिफरेंस चुननी चाहिए ताकि उन्हें सीएसएएस सिस्टम के अंतर्गत मनचाही सीट मिलने का अधिकतम मौका मिल सके.


ये भी पढ़ें:


Delhi Weather News: दिल्ली में टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, अक्टूबर में दूसरी बार हुई सबसे अधिक बारिश


Delhi: दिल्ली में 300 से अधिक प्रतिष्ठान अब 24 घंटे खुले रहेंगे, अपराध रोकने के लिए पुलिस बढ़ाएगी गश्त