DU Admissions Under Sports Quota & ECA: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) स्पोर्ट्स कोटा और एक्स्ट्राक्यूरीकुलर एक्टिविटीज के अंतर्गत एडमिशन चाहने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षण यानी ट्रायल का आयोजन 10 अक्टूबर 2022 से कर सकता है. ये जानकारी डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह (Yogesh Singh) ने दी. ईसीए और खेल कोटा के तहत प्रवेश (Delhi University ECA & Sports Quota Admission 2022) के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET 2022) के अंक को 25 प्रतिशत, प्रमाणपत्र और परीक्षण को 75 फीसदी महत्व दिया जाएगा.


क्या कहना है डीयू वीसी का -  


इस साल की प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, डीयू वीसी प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा, 'शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पाठ्येतर गतिविधियों (ईसीए) और खेल कोटा के तहत प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए परीक्षण 10 अक्टूबर के बाद शुरू होने की संभावना है.' इसके साथ ही विश्वविद्यालय छात्रों के लिए ऑफलाइन प्रदर्शन-आधारित परीक्षा आयोजित करने के अपने पुराने और असली तरीके पर वापस आ जाएगा. पिछले दो साल में कोविड-19 के कारण डीयू प्रदर्शन प्रमाणपत्रों के आधार पर ईसीए श्रेणी के तहत छात्रों को प्रवेश दे रहा था.


इन तारीखों पर जारी सर्टिफिकेट होंगे मान्य -  


डीयू के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने दाखिले की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि ईसीए और खेल कोटा के लिए एक अप्रैल 2017 से 30 जून 2022 के बीच जारी प्रमाणपत्र को मान्य माना जाएगा. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ईसीए कोटा के तहत प्रवेश ईसीए की 14 श्रेणियों में दिया जाएगा.


इस आधार पर होगा सीट का आंवटन -


उन्होंने आगे कहा कि ''ईसीए और खेल कोटा के तहत प्रवेश के लिए, सीयूईटी के अंक को 25 प्रतिशत और प्रमाणपत्र और परीक्षणों के लिए 75 प्रतिशत महत्व दिया जाएगा. ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा में प्रवेश के लिए, संयुक्त ईसीए मेरिट (सीईएम) और संयुक्त स्पोर्ट्स मेरिट (सीएसएम) सीट आवंटन का आधार होगा. ''


यह भी पढ़ें:


Delhi University Admissions 2022: डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज खुलेगा पोर्टल, इन तीन स्टेप्स में होंगे दाखिले


UP Lekhpal Bharti 2022: यूपी में जल्द भरे जाएंगे लेखपाल के 4 हजार से अधिक पद, सभी मंडलों से मांगा गया ब्यौरा