DU Addmission 2021: डीयू आज जारी करेगी स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट, यहां जानें पूरी डिटेल
दिल्ली यूनिवर्सटी में अलग अलग अंडर ग्रेजुएट सब्जेक्ट्स में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले छात्र जल्द ही du.ac.in पर जारी होने वाली सूची की जांच कर सकते हैं.
DU Special Drive Cut off 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज विभिन्न यूजी सब्जेकट्स में एडमिशन के लिए स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. यह लिस्ट आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी होगी. इस लिस्ट के अनुसार छात्र को 14 और 15 नवंबर 2021 की रात 11:59 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं. इसे देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सटी में अलग अलग यूजी सब्जेक्ट्स में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले छात्र जल्द ही du.ac.in पर जारी होने वाली सूची की जांच कर सकते हैं. और कट-ऑफ के अनुसार दाखिला ले सकते हैं.
योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए सर्वश्रेष्ठ चार अंकों के आधार पर मेरिट-आधारित सीटों के लिए विशेष ड्राइव कट ऑफ सूची जारी की जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी अलग-अलग अंडर ग्रेजुएट कोर्स के तहत लगभग 70,000 हजार सीटें दे रहा है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आधी से ज्याद सीटें भरी जा चुकी हैं.
यदि किसी कॉलेज में किसी विशेष कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक है, तो कॉलेज संबंधित पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक चार/तीन में से सर्वश्रेष्ठ के अनुसार एक मेरिट सूची बनाएंगे. कॉलेज केवल योग्यता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर उम्मीदवारी को मंजूरी देगा. स्वीकृत उम्मीदवारों की सूची संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
यहां करें DU स्पेशल कट-ऑफ डाउनलोड
अंडर ग्रेजुएट स्पेशल ड्राइव कट ऑफ की जांच करने वाले छात्र सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाए. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन 2021 में जाएं. इसके बाद यूजी प्रवेश के तरह डीयू स्पेशल ड्राइव कट ऑफ 2021 चुने. इसके बाद अलग-अलग स्ट्रीम वाइज कट ऑफ लिस्ट देखें और डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें:
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने शाम 5 बजे बुलाई आपात बैठक