पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी दुबई एक्सपो में आज वैश्विक निवेशकों के एक गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पुरी दुबई एक्सपो के इंडिया पवेलियन में आयोजित इस सम्मेलन में निवेशकों को भारत में तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश की बढ़ती संभावनाओं से अवगत कराएंगे. इसके अलावा वह उद्योग के दिग्गजों से इस क्षेत्र में जरूरी सुधारों एवं वैश्विक परंपराओं को भी समझने की कोशिश करेंगे. यह गोलमेज सम्मेलन राष्ट्रीय तेल कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय तेल एवं गैस कंपनियों, सॉवरेन कोषों और संस्थागत निवेशकों को भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र के नीति-निर्माताओं एवं नियामकों से गहन विचार-विमर्श का अवसर भी उपलब्ध कराएगा.


 बयान में उम्मीद जताई गई है कि यह संवाद दुनिया के तीसरे बड़े तेल उपभोक्ता एवं चौथे बड़े एलएनजी आयातक देश भारत में उपलब्ध कारोबारी अवसरों को पहचानने में भी मदद करेगा. इस चर्चा का मकसद वैश्विक निवेशकों को भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करना भी है. इस क्षेत्र में भारत ने भविष्य में आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखा है जिससे यहां पर निवेशकों के लिए कारोबार की अपार संभावनाएं हैं.


दुबई एक्सपो में मध्यप्रदेश के बुंदेली राई नृत्य की रही धूम


दुबई में मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के राई नृत्य ने जमकर समां बांधा. दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक मंच पर मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति ने जमकर धूम मचाई. दुबई में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो 2020 के मंच पर मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति की छटा जब बिखरी तो दुनिया भर से एक्सपो में आए लोग हैरान रह गए और मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों की जमकर सराहना करने लगे.


यह भी पढ़ें:


प्रधानमंत्री मोदी आज 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के उद्धघाटन सत्र को करेंगे संबोधित


Delhi-NCR Weather and Pollution Today: दिल्ली में दर्ज किया गया सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान, बढ़ी ठंड, हवा 'बहुत खराब'