Delhi Rain: दिल्ली में तेज आंधी और बारिश के कहर से करीब 500 पेड़ उखड़े, कई सड़कों पर लगा जाम
दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को तेज बारिश और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने तबाही मचा दी. राजधानी में 500 से अधिक पेड़ उखड़े हैं और इससे कई सड़कों पर ट्रैफिक भी लगा है.
दिल्ली में सोमवार शाम तेज बारिश और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के कारण राजधानी करीब 500 पेड़ उखड़ गए. झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं तेज हवाओं के कहर ने काफी नुकसान किया है. दिल्ली में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं की वजह से काफी नुकसान हुआ है. सोमवार को शाम 4.30 बजे से रात 9 बजे के बीच, विभिन्न सरकारी एजेंसियों - दिल्ली पुलिस, एनडीएमसी, एमसीडी पेड़ों के उखड़ने के बारे में लगभग 530 कॉल मिले.
पेड़ों के गिरने की वजह से जहां कई सड़कें ब्लॉक हुईं और जाम लगा तो वहीं कारों और घरों सहित काफी नुकसान हुई. नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने अकेले रात 9 बजे तक लगभग 150 कॉल आए इनमें से अधिकांश पेड़ गिरने के कॉल थे. वहीं दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से आपदा प्रबंधन टीमों और नागरिक एजेंसियों को गिरे हुए पेड़ों को जल्द से जल्द हटाने के लिए कार्रवाई में लगाया गया.
दो लोगों की हुई मौत
दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ पेड़ बीमारियों और दीमक के कारण भी कमजोर हो सकते हैं, जिन्हें बाद में रसायनों के उपयोग की आवश्यकता होती है. राजधानी में पेड़ उखड़कर गाड़ियों और मकानों पर जा गिरे, इसके साथ ही तेज हवाओं ने घरों का सामान सड़क पर ला दिया. इस तेज आंधी के कहर से दो लोगों की मौत हुई, दिल्ली में लालकिला के पास पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. इसके साथ ही जामा मस्जिद इलाके में भी एक की मौत हो गई.
बीजेपी सांसद की कार पर भी गिरा पेड़
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा भी इस तेज आंधी के कहर से नहीं बच सके. बीजेपी सांसद के जनपथ रोड स्थित आवास में एक पेड़ उनकी कार पर गिर गया, इसके साथ ही दूसरा पेड़ उनके घर के एक हिस्से पर गिर गया.
इन सड़कों पर लगा जाम
दिल्ली में बारिश के बाद कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा, जिसमें बाहरी रिंग रोड, मथुरा रोड, विकास मार्ग, बारापुला, जनपथ, व इंडिया गेट आदि पर ट्रैफिक रहा. बारिश के बाद सोमवार शाम बदरपुर, कापसहेड़ा बॉर्डर, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डरों पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गई. शाम को ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को मथुरा रोड, बारापुला व बाहरी रिंग रोड समेत प्रमुख मार्गों पर एक घंटा जाम में फंसना पड़ा.
Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़