Delhi Rain: तेज बारिश के चलते दिल्ली आ रहे तीन विमानों का बदला रास्ता, 40 फ्लाइट हुईं लेट
Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइटों का आज तेज बारिश के चलते रास्ता बदला गया है और इसके साथ ही 40 फ्लाइटों में देरी हुई है.
Delhi Airport Flight Diverted: दिल्ली में भारी बारिश की वजह से बुधवार को दोपहर में दिल्ली हवाई अड्डे आने वाले कम से कम तीन विमानों का रास्ता बदला गया जबकि करीब 40 उड़ानों में देरी हुई. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को खराब मौसम की वजह से कम से कम 25 उड़ानों को रवाना होने में देरी हुई जबकि 15 विमान देरी से हवाई अड्डे पर उतरे. विस्तारा एयरलाइंस ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई से दिल्ली आने वाली उसकी दो उड़ानों को भारी बारिश की वजह से दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा जिनमें से एक को जयपुर और दूसरे को इंदौर में उतारा गया.
जानकारी के अनुसार विस्तारा की दो उड़ानों सहित कम से कम तीन उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे के बजाय दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा है. दिल्ली हवाई अड्डे के परिचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) से जब ‘‘पीटीआई-भाषा’ ने इस संबंध में जानकारी मांगी, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.
दिल्ली में बुधवार को कई हिस्सों में बारिश हुई और इस बारिश से शहर में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया था, आईएमडी ने कहा था कि आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के अनुसार अगले पांच दिनों दिल्ली में 25 जुलाई तक हल्की बारिश जारी रहेगी.