Delhi: दहेज का लालच! शादी के दिन बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, पुलिस में शिकायत
Delhi News: इस पूरे मामले में दहेज के कारण शादी टूटने की बात सामने आ रही है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस में मामले की शिकायत दी है. यह भी पता चला है कि दूल्हा पहले भी दहेज को लेकर शादी तोड़ चुका है.
![Delhi: दहेज का लालच! शादी के दिन बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, पुलिस में शिकायत Due to the demand of dowry, the groom did not reach the wedding procession in Delhi's Aman Vihar Delhi: दहेज का लालच! शादी के दिन बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, पुलिस में शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/13ef0431c6faafeca302240841132e461677257976977129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime: दुल्हन पक्ष की ओर से शादी (wedding) की सारी तैयारियां हो चुकी थीं, शादी का पंडाल शानदार तरीके से सज चुका था. दुल्हन (Bride) अपने दूल्हे की झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी लेकिन दूल्हा (Groom) नहीं आया. सारा इंतजाम धरा का धरा रह गया. जी हां, यह कोई कहानी नहीं यह मामला है दिल्ली के अमन विहार (Aman Vihar) इलाके का, जहां दुल्हन पक्ष के लोग बरात आने का इंतजार करते रहे, दुल्हन सजधज के बैठी रही लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं आया.
'दहेज की मांग के चलते बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा'
लड़की पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग के चलते दूल्हा बारात लेकर नहीं आया. उन्होंने कहा कि मंडप से लेकर टेंट, खाने तक सभी तैरारियां पूरी हो चुकी थीं. दुल्हन और दुल्हन पक्ष के पक्ष के लोग बारात का इंजतार करते रहे और यह इंतजार केवल इंतजार ही रहा, दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए पहुंचा ही नहीं. जब दुल्हन पक्ष ने इसको लेकर दूल्हा पक्ष से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने शादी करने से मना कर दिया.
पीड़ित पक्ष ने पुलिस में दी शिकायत
अब इस पूरे मामले को लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस में शिकायत दी है. साथ ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे पक्ष पर उनके लोगों को बंधक बनाए जाने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बारात ना आने पर जब दुल्हन पक्ष के कुछ लोग उनसे बात करने पहुंचे तो उन्होंने उन्हें बंधक बना लिया.
दहेज को लेकर एक बार पहले भी शादी तोड़ चुका है दूल्हा
इस पूरे मामले में दहेज के कारण शादी टूटने की बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक वर पक्ष पहले भी दहेज को लेकर एक अन्य लड़की से रिश्ता तोड़ चुका है. वहीं पीड़ित पक्ष और होने वाली दुल्हन का रो रोकर बुरा हाल है और उन्होंने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)