Delhi: दिल्ली में भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान से बच्चों का स्कूल जाना मुहाल, गर्मियों की छुट्टियां भी हुईं कम
Delhi School Students: दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में छात्रों को स्कूल जाने में तपती गर्मी में झुलसना पड़ रहा है.
Delhi School Students Are Suffering Due To Scorching Heat And Rising Temperature: दिल्ली (Delhi) में भीषण गर्मी और लू को लेकर मौसम विभाग (Delhi Weather Department) ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया हुआ है. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. ऐसे में जो छात्र स्कूल (Delhi School Children) जा रहे हैं उन्हें भी इस कड़ी गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. करीब 2 साल के लंबे गैप के बाद स्कूलों को खोला गया है. ऐसे में इस बार गर्मियों की छुट्टियों (Delhi Schools Summer Vacations) भी कम कर दी गई हैं.
केवल दस दिन की होंगी छुट्टियां –
दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education Delhi) की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक हर साल गर्मियों की छुट्टियां 11 मई से 30 जून तक होती थी लेकिन इस बार गर्मियों की छुट्टियां 18 जून के बाद ही होंगी. इस तारीख तक स्कूल खुलेंगे. इस प्रकार केवल दस दिन के लिए स्कूल बंद होंगे.
बदला गया स्कूल का समय -
शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल खुलने का समय बदला गया है. पिछले दिनों जहां छात्रों के स्कूल पहुंचने का समय सुबह 8:00 बजे का था, उसे अब सुबह 7:00 बजे कर दिया गया है, जिससे कि स्कूलों में छात्रों की दोपहर से पहले छुट्टी की जा सके.
दरअसल शिक्षा मंत्रालय की ओर से गर्मी की तपिश से छात्रों को बचाने के लिए यह निर्देश दिया गया था कि स्कूलों का समय सुबह 8:00 से 7:00 बजे किया जाए इसके साथ ही छात्रों की यूनिफॉर्म में भी उन्हें छूट दी जाए.
दसवीं और बारहवीं की चल रही हैं परीक्षाएं -
दिल्ली सरकार के एक स्कूल के शिक्षक और गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन (GSTA) के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी (वेस्ट-ए) संतराम ने एबीपी न्यूज को बताया कि, मौजूदा समय में जहां दसवीं और बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ तीसरी से नौवीं क्लास के छात्रों के लिए मिशन बुनियाद के तहत कक्षाएं जारी हैं. ये कक्षाएं 15 जून तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान इन कक्षाओं के छात्रों की जो पढ़ाई मिस हुई है उसे कवर करने के लिए मिशन बुनियाद के तहत यह कक्षाएं चलाई जा रही हैं.
छात्रों की संख्या हुई कम -
शिक्षकों का ये भी कहना है कि 11 मई के बाद इन कक्षाओं में आने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है क्योंकि कई छात्र अपने माता पिता के साथ छुट्टियों पर चले गए हैं. हर साल की गर्मियों की छुट्टियों के शेड्यूल के मुताबिक छात्रों ने छुट्टियां ले ली हैं. हालांकि सरकार की तरफ से 11 मई को ही ये आदेश आ गया था की गर्मियों की छुट्टियां 18 जून के बाद होंगी लेकिन कई छात्रों ने पहले से ही छुट्टियों के लिए प्लानिंग कर ली, जिसके बाद वह स्कूल नहीं आ रहे हैं.
ईवनिंग क्लासेस में होती है ज्यादा परेशानी -
वही शिक्षक और छात्रों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में सुबह तो छात्र स्कूल पहुंच जाते हैं लेकिन दोपहर में स्कूल से घर जाते समय उनकी हालत बेहद ज्यादा खराब हो जाती है. जहां इवनिंग स्कूल हैं वहां पर छात्रों के लिए काफी मुश्किल बनी हुई है क्योंकि दोपहर 2:00 बजे के बाद उन्हें स्कूल पहुंचना होता है, जब सूरज की तपिश सीधे सिर पर होती है. स्कूल पहुंचने पर छात्र उल्टियां करने लगते हैं और कुछ छात्र चक्कर खाकर गिर जाते हैं, इस कारण से कई इवनिंग स्कूल में शाम के समय में कक्षाएं ली जा रही है.
जुलाई में चल सकती हैं क्लासेस -
सर्वोदय बाल विद्यालय, सुभाष नगर के शिक्षक संतराम ने कहा है कि कोरोना के चलते छात्रों की शिक्षा को लेकर आए लर्निंग गैप को भरने के लिए मिशन बुनियाद के तहत यह कक्षाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन बढ़ते तापमान के कारण छात्रों की संख्या कम हो गई है.
वहीं अधिकतर स्कूलों में सीबीएसई सेंटर होने के कारण सुबह 9:00 बजे ही छात्रों की छुट्टी करनी पड़ रही है. ऐसे में शिक्षकों और अन्य छात्रों को इस भीषण गर्मी का शिकार होना पड़ रहा है. उनका यह मानना है कि मिशन बुनियाद के तहत यह कक्षाएं जुलाई महीने में भी चलाई जा सकती हैं. उस दौरान गर्मी भी कम होती है और सभी छात्र गर्मियों की छुट्टियों से भी लौट आते हैं.
यह भी पढ़ें: