दुर्गेश पाठक का दावा- 'ऑपरेशन लोटस रोग से ग्रसित हैं BJP नेता, दिल्ली में उसी को चलाने की कर रहे कोशिश'
Delhi Politics: आमआदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक रोग से ग्रसित हैं. वो रोग है, ऑपरेशन लोटस.
![दुर्गेश पाठक का दावा- 'ऑपरेशन लोटस रोग से ग्रसित हैं BJP नेता, दिल्ली में उसी को चलाने की कर रहे कोशिश' Durgesh Pathak claim BJP suffering from Operation Lotus disease trying to topple Arvind Kejriwal government in Delhi दुर्गेश पाठक का दावा- 'ऑपरेशन लोटस रोग से ग्रसित हैं BJP नेता, दिल्ली में उसी को चलाने की कर रहे कोशिश'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/437c0582fe4b1b6d296f64a46143f7771706340048357645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और वित्त मंत्री आतिशी द्वारा शनिवार को बीजेपी (BJP) पर आप (AAP) विधायकों को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक रोग से ग्रसित हैं. वो रोग है, ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) . इसे बीजेपी नेताओं ने कई राज्यों में चलाया. अब दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस चलाकर बीजेपी नेता आप (AAP) एमएलए को खरीदना चाहते हैं. इसका मकसद आप नेताओं को तोड़कर दिल्ली सरकार (Arvind Kejriwal government) को गिराना है. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार करना है.
दुर्गेश पाठक ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि बीजेपी नेता पिछले कुछ दिनों से फिर से ऑपरेशन लोटस चलाना चाहते हैं. उनके नेताओं ने आप के कई विधायकों से संपर्क किया है. सबसे यही कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को खत्म करना है. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन को अरेस्ट किया. सीएम अरविंद केजरीवाल को बहुत जल्द अरेस्ट कर लेंगे. अरेस्ट करने के बाद सभी विधायकों को तोड़कर आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे.
Senior AAP leader & MLA @ipathak25 Addressing an Important Press Conference | LIVE #BJPFearsKejriwal https://t.co/7stOGC18fr
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2024
कुछ ने की बातचीत रिकॉर्ड
बीजेनी नेताओं ने जिस विधायकों से संपर्क किया है, उनको 25 करोड़ रुपये ऑफर दे रहे हैं. साथ ही साथ उनको आगामी चुनाव चुनाव में टिकट देने का भी भरोसा दे रहे है। अब तक 21 विधायकों से संपर्क किया है. आम आदमी पार्टी की इंटरनल जांच में पता चला है कि कि लगभग आप (AAP) के सात एमएलए से अभी तक इन्होंने संपर्क साधा है. आप के सातों विधायकों ने मुंह पर मना कर दिया. कुछ विधायकों ने बातचीत रिकॉर्ड भी कर ली है. इनकी रिकॉर्डिंग भी कर ली है.
चुनाव नहीं जीतने पर चलाते हैं ऑपरेशन लोटस
आप (AAP) नेता ने कहा कि बीजेपी का ये एक पैटर्न बनता चला जा रहा है. जहां वो चुनाव नहीं जीत पाते, वहां पर आरेशन लोटस चलाते हैं. आपको ध्यान होगा जब दिल्ली के अंदर 2013 में जब हमारी 28 सीटें आई थी और बीजेपी को 32 मिली थी. उस समय इनके बड़े नेताओं ने आप विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी. हम लोगों ने उस नेता का वीडियो रिलीज कर बताया था कि कैसे बीजेपी एमएलए को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और गोवा में ऐसा कर चुके हैं.
AAP को रोकना इनका मकसद
दिल्ली के अंदर इनका एक ही मकसद है कि किसी तरह से आम आदमी पार्टी (AAP) को रोका जाए. इसलिए, फर्जी शराब घोटाले का षडयंत्र रचा गया. सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों का मुकाबला बीजेपी वाले नहीं कर पा रहे हैं. सीएम केरजीवाल जिस राज्य में जाते हैं, वहां पर लोग इनसे सवाल पूछने लग जाते हैं. इससे बीजेपी वाले बौखालाए हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)