दुर्गेश पाठक बोले- 'मलिक का सन्यास पीएम मोदी की नैतिक हार', बीजेपी नेता का जवाब- 'AAP नेता लोगों को गुमराह करने में महिर'
Durgesh Pathak Reaction: आप नेता के मुताबिक देश का पूरा सिस्टम ही पिछले एक साल से पहलवानों को हराने में लगा था. यही वजह है कि आज कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बृजभूषण का करीबी है.
Delhi News: भारतीय पहलवान साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती से सन्यास लेने के बाद आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने कल इस मामले में प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने पहलवानों को कहा कि पूरा देश सब देख रहा है और आपके साथ है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी और पीएम मोदी की नैतिक हार है, जो देश का मान बढ़ाने वाले कुश्ती के पहलवानों के साथ हुई अपमानजनक घटना की बेसिक जांच भी नहीं कराई गई.
उन्होंने कहा कि देश का पूरा सिस्टम ही पिछले एक साल से पहलवानों को हराने में लगा था. यही वजह रही कि आज कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के रूप में बृजभूषण के करीबी को अध्यक्ष बनाया गया.
AAP नेता लोगों को गुमराह करने में माहिर
दुर्गेश पाठक के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दुर्गेश पाठक जैसे आम आदमी पार्टी के नेता आंदोलनकारियों को गुमराह करने की कला में माहिर हैं. चाहे वह 2021 में किसान हों या 2023 में कुछ खिलाड़ी हों. उन्होंने कहा कि आप नेताओं के उकसावे के बावजूद किसानों ने केंद्र सरकार पर भरोसा बनाए रखा और वह दिन दूर नहीं जब कुछ निराश खिलाड़ियों को भी एहसास होगा कि विपक्षी दल सिर्फ उनका राजनीतिक शोषण कर रहे हैं.
आप नेता को दी ये नसीहत
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पाठक ने ऐसा दिखाने की कोशिश की, मानों सच और झूठ के बीच कोई लड़ाई चल रही हो, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि यूपी, एमपी, राजस्थान जो किसान आंदोलन के केंद्र थे, वहां के किसानों ने राज्य चुनाव परिणामों से दिखा दिया है कि किसानों की समस्याएं चाहे जो भी हों लेकिन किसान राष्ट्रीय हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. उन्होंने पाठक को नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर होगा वे खिलाड़ियों को गुमराह करने के बजाय बताएं कि शराब घोटाले के आरोपी जेल में बंद आप नेताओं को अदालतें जमानत क्यों नहीं दे रही हैं.