Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ‘न्यूजक्लिक’ (NewsClick) और उसके पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की रेड (raid) के बाद मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग विदेशी पैसे से चलाएंगें संस्था, उन पर ऐसी ही कारवाई होगी. इससे आगे उन्होंने कहा कि ऐसी संस्था को कुचल देना चाहिए.
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक तीन अक्टूबर दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ (NewsClick) और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इससे पहले भी समाचार पोर्टल के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे. विशेष प्रकोष्ठ केंद्रीय एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर छापे मार रहा है.
लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ‘न्यूजक्लिक’ के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा’ (किसी कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद किया. उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने इस रेड पर सोशल मीडिया मंच पर अपने पोस्ट एक्स में लिखा है, ‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया.’
जांच एजेंसियां अपना काम करने के लिए स्वतंत्र
वहीं, दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि, "मुझे इसे सही ठहराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है, तो जांच एजेंसियां निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत उनके खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं.