Dussehra 2022: रावण दहन के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचने की दी सलाह
Ravan Dahan in Delhi: ट्रैफिक पुलिस ने शाम को छह बजकर 40 मिनट से सात बजकर 20 मिनट तक अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग, कौटिल्य, एसपी मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर और गुड़गांव रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है.
Delhi: दशहरा (Dussehra) के दिन देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कई जगह बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रावण का पुतला जलाया जाएगा. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आएंगे. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने लोगों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए कुछ रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) किया है. पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है. कुछ इसी तरह की व्यवस्था दिल्ली से सटे नोएडा में भी की गई है.
दिल्ली के किन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शाम को छह बजकर 40 मिनट से सात बजकर 20 मिनट तक अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग, कौटिल्य, एसपी मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर और गुड़गांव रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है.इन रास्तों के अलावा नेता जी सुभाष मार्ग और निषादराज मार्ग (न्यू दरियागंज रोड) पर भी शाम चार बजे से रात नौ बजे तक न जाने की सलाह दी गई है.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 5, 2022
Kindly avoid Akbar Road, Teen Murti Marg, R/A Teen Murti, R/A Kautilya, SP Marg, Dhaula Kuan Flyover and Gurgaon Road from 0945 hrs to 1015 hrs due to special traffic arrangements.
नोएडा के इन इलाकों में रहेगी भीड़-भाड़
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 62 और सेक्टर 46 में रावण दहन किया जाएगा. नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए दशहरा के दिन कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं.बुधवार सुबह से बैरिकेडिंग भी कर दी गई है.दोपहर करीब दो बजे ये रास्ते बंद रहेंगे.लोगों से अपील है कि नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 62 और सेक्टर 46 के रास्तों पर वाहन चालक बचकर निकलें.
🚨 यातायात एडवाइजरी🚨
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) October 3, 2022
दिनांक 05.10.2022 को सेक्टर-21A नॉएडा स्टेडियम व सेक्टर-62 में दशहरा पर्व के आयोजनों के दृष्टिगत यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु यातायात का प्रतिबंधन/डायवर्जन!
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001 pic.twitter.com/JvyoeWZ3cz
रावण दहन के दौरान तीनों स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.इन कैमरों से लोगों की भीड़ पर भी निगाह रखी जाएगी.इसके लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें 20 से अधिक इस्पेक्टर और दारोगा शामिल हैं.नोएडा स्टेडियम के आसपास सभी चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात होंगे जो ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर व्यवस्था को संभालने का भी काम करेंगे.रावण दहन देखने आने वाले लोगों के गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था स्पाइस मॉल और रिलायंस के पीछे खाली जगह पर की गई है.
ये भी पढ़ें
AIIMS New Delhi: एम्स ओपीडी में काम करने वालों के लिए जरूरी खबर, 16 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे यह काम