Delhi News: दिल्ली में हर बार की तरह इस बार भी मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन और रावण दहन की वजह से राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम रहेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवांस में ही एडवाइजरी (Delhi Traffic Police advisory) जारी कर दी है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो घर से निकलने से पहले एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें. बिना जानकारी के घर से बाहर निकलने पर आप जाम में फंस सकते हैं. ऐसे रावण दहन और मूर्ति विसर्जन में शामिल होने या कहीं और जाने का आपका मजा खराब हो सकता है.
ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस की एडवाजरी में कहा गया है कि मूर्ति विसर्जन और रावण दहनमें विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य और समर्पित अनुयायी भाग लेंगे, जो शहर भर से कई नदी यमुना घाटों पर देवी दुर्गा की मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए एकत्र होंगे. एडवाइजरी के अनुसार मुख्य घाट जहां देवी दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन होगा उनमें मध्य दिल्ली में यमुना घाट, आईटीओ (हाथी घाट), पूर्वी जिले में गीता कॉलोनी और मयूर विहार के यमुना घाट शामिल हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि इसके अलावा छोटे पैमाने पर विसर्जन हैदरपुर नहर, बवाना नाहर, कालिंदी कुंज,भलस्वा झील और दिल्ली के विभिन्न जल निकायों में भी किया जाएगा.
इन मार्गों पर निकलने से बचें
इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था के कारण मंगलवार को दिन के एक बजे से रात नौ बजे तक नेताजी सुभाष मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, कालिंदी कुंज, आईटीओ, गाीता कॉलोनी, यमुना घाट और निशादराज मार्ग (न्यू दरियागंज रोड) से बचने को कहा है. ऐसा न करने पर आप घंटों के लिए जाम में फंस सकते हैं. बेहतरी में इसी में है कि आप इन इलाकों से से तय समय तक सफर न करें.