Dussehra 2023: विजयादशमी पर आज दिल्ली में होगी काफी भीड़, इन रास्तों पर लग सकता है जाम, जाने से बचें
Delhi Traffic News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से लाल किला स्थित आयोजन स्थल पर आने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है. साथ ही भीड़ को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है.
![Dussehra 2023: विजयादशमी पर आज दिल्ली में होगी काफी भीड़, इन रास्तों पर लग सकता है जाम, जाने से बचें Dussehra 2023 Ravan Dahan Delhi Traffic Jam Route diversion On Vijayadashami ANN Dussehra 2023: विजयादशमी पर आज दिल्ली में होगी काफी भीड़, इन रास्तों पर लग सकता है जाम, जाने से बचें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/24/06bb9a5e1cc097d560dee18c98bf5d111698142391739367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: नवरात्रि (Navratri) पर नौ दिनों तक माता की पूजा के बाद मंगलवार को विजयादशमी (Vijayadashami) के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ राजधानी दिल्ली में कई जगह रावण दहन (Ravan Dahan) का भी आयोजन किया जा रहा है. यहां श्रद्धालु और पूजा समिति के सदस्य दिल्ली के अलग-अलग घाटों पर माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन करने निकलेंगे.
वहीं, शाम में आयोजित हो रहे रावण दहन को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है और इसे देखने दिल्ली ही नहीं इसके आसपास के इलाकों से भी लोग अलग-अलग आयोजन स्थलों पर पहुंचेंगे. इस कारण मंगलवार को दिल्ली में काफी भीड़ और जाम की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ सकता है.
ट्रैफिक पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम
इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के पुख्ता इंतजाम किए हैं, और लोगों के लिए एडवायजरी जारी कर भीड़ वाले उन इलाकों से बचने की सलाह दी है, जहां विसर्जन या फिर रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली में आज अलग-अलग स्थानों पर 35 से 110 फीट तक की ऊंचाई वाले रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा. इसके अलावा कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को भी जलाया जाएगा. इसे देखने लाखों लोग इन आयोजन स्थलों तक पहुंचेंगे. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने आयोजन स्थलों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की है.
यातायात पुलिस ने लोगों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है. यातायात पुलिस के अनुसार, लाल किला परिसर में तीन रामलीला आयोजित हो रही हैं. तीनों ही कार्यक्रम स्थलों पर मंगलवार को पुतलों का दहन किया जाएगा., इसे ध्यान में रखते हुए शाम 4 बजे के बाद सुभाष मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद की जा सकती है.
मेट्रो के इस्तेमाल की अपील
दरियागंज से आने वाले वाहनों को निषाद राज मार्ग, जबकि छत्ता रेल की तरफ से आने वाले वाहनों को सलीमगढ़ बाईपास फ्लाईओवर की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा. व्यवसायिक वाहनों और बसों का डायवर्जन लाल किले के पास यातायात की स्थिति के दबाव के अनुसार किया जाएगा. यातायात पुलिस ने लोगों से लाल किला स्थित आयोजन स्थल पर आने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है. साथ ही भीड़-भाड़ को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है.
इन इलाकों में यातायात पर पड़ेगा प्रभाव
वहीं, उत्तरी जिले के यमुना घाट, यमुना बाजार, वजीराबाद, कुदेशिया घाट, गीता घाट, मध्य जिले के हाथी घाट, दक्षिण-पूर्व जिला स्थित कालिंदी कुंज, पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी और मयूर विहार समेत हैदरपुर कैनाल, भलसवा झील, बवाना नहर जैसे अन्य वाटर बॉडी में विसर्जन को लेकर लोगों की भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने दोपहर 1 बजे से रात के 11 बजे तक संबंधित मार्गों पर यातायात प्रभावित होने को लेकर एडवायजरी जारी की है.
इन मार्गों पर विसर्जन को लेकर यातायात रहेगा प्रभावित
यातायात पुलिस के अनुसार विसर्जन को लेकर मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर दोपहर और चितरंजन पार्क, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से मथुरा रोड तक बाहरी रिंग रोड, मां आनंद माई मार्ग, जोसिप ब्रोज़ टीटो मार्ग, नेहरू प्लेस में 1 से तीन बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा.
वहीं, राजघाट से रिंग रोड/बाहरी रिंग रोड तक, आईएसबीटी, मजनू का टीला, बुलेवार्ड रोड, वजीराबाद ब्रिज सहित वजीराबाद रोड, यमुना ब्रिज- विकास मार्ग के माध्यम से बुराड़ी में दोपहर 2 बजे से 11 बजे तक यातायात प्रभावित होगा. जबकि, पुस्ता रोड गांधी नगर, खजूरी पुस्ता रोड, सरिता विहार पुस्ता रोड, मथुरा रोड और जीडी बिरला रोड पर 3 बजे से 8 बजे रात तक यातायात प्रभावित रहेगा.
ये भी पढ़ें- Delhi: आईएएस परीक्षा की तैयारी कराने वाले सेंटरों की बढ़ी मुश्किलें, 20 कोचिंग संस्थान CCPA जांच के घेरे में
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)