दिल्ली का रावण दहन होगा खास, लव कुश रामलीला का हिस्सा बनेंगे Singham Again के स्टार कास्ट
Ravan Dahan on Dussehra: 12 अक्टूबर को सिंघम अगेन फिल्म के कलाकार रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन और करीना कपूर को रामलीला समिति ने न्योता दिया है.
![दिल्ली का रावण दहन होगा खास, लव कुश रामलीला का हिस्सा बनेंगे Singham Again के स्टार कास्ट Dussehra 2024 Ravan Dahan Ajay Devgn Kareena Kapoor Rohit Shetty will participate in Delhi Lav Kush Ramlila ANN दिल्ली का रावण दहन होगा खास, लव कुश रामलीला का हिस्सा बनेंगे Singham Again के स्टार कास्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/04d2ce986f7f8ca3a407d80d40fe4df41728555912511211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dussehra 2024 Ravan Dahan: 'सिंघम अगेन' फिल्म के कलाकार इस बार दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला का हिस्सा बनेंगे. 12 अक्टूबर को लव कुश रामलीला में रावण दहन के लिए अजय देवगन, रोहित शेट्टी और करीना कपूर को आमंत्रित किया गया है.
रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सभी कलाकारों ने अपनी उपस्थिति की सहमति दे दी है. 12 अक्टूबर को सिंघम अगेन फिल्म के कलाकार लव कुश रामलीला में रावण का वध करेंगे. बता दें कि इस साल दिल्ली में 600 से भी अधिक रामलीलाओं का आयोजन हो रहा है. लाल किला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला सबसे बड़ा और भव्य बताया जा रहा है.
रामलीला में कई नेता और अभिनेता विभिन्न किरदारों में नजर आते हैं. मनोज तिवारी से लेकर बृजेश गोयल तक कई नेता मंच पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं. इस बार रामलीला में रावण का किरदार टीवी के मशहूर खलनायक निमाई बलि निभा रहे हैं. वहीं, राम का किरदार बड़े पर्दे के अभिनेता हिमांशु सोनी और सीता का किरदार समीक्षा भटनागर निभा रही हैं. हर साल लव कुश रामलीला में रावण दहन के लिए बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है.
दिल्ली का रावण दहन इस बार क्यों होगा खास?
इससे पहले कंगना रनौत और अक्षय कुमार जैसे सितारे शामिल हो चुके हैं. दिल्ली का लव कुश रामलीला हर साल लाखों दर्शकों को आकर्षित करता है. रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को सिंघम अगेन के कलाकार लव कुश रामलीला में रावण का वध करेंगे और बुराइयों पर अच्छाई की जीत को स्थापित करेंगे. गौरतलब है कि सिंघम अगेन के ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. अब फिल्म के रिलीज होने का शिद्दत से इंतजार किया जा रहा है. समीक्षक फिल्म के बंपर कमाई का अनुमान लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
सौरभ भारद्वाज ने विनय सक्सेना की भूमिका पर उठाए सवाल, कहा- 'BJP के इशारे...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)