Dussehra Festival 2023: गुलशन इकेबाना में धूमधाम से मना दुर्गा उत्सव, विसर्जन के साथ देवी मां की हुई विदाई
Navratri 2023: देश में नवरात्रि की धूम हर जगह रही. इसी बीच नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में दुर्गा उत्सव मनाया गया, जिसमें दशमी के दिन सिन्दूर खेला, मूर्ति विसर्जन और रावण दहन किया गया.
Dussehra 2023: हर साल की तरह इस साल नवरात्रि की धूम हर जगह दिखाई दी. देश में जगह-जगह छोटे बड़े दुर्गा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने. इसी बीच नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी गुलशन इकेबाना ने भी देवी दुर्गा की मूर्तियों से सजे एक भव्य पंडाल का अनावरण किया. जब मूर्ति स्थापना समारोह के साथ इस शानदार उत्सव की शुरुआत हुई तो लोगों के बीच एक मनमोहक दृश्य देखने को मिला. इस कार्यक्रम में माता की चौकी, देवी पूजा, पुष्पांजलि, आरती और मनमोहक धुनुची नृत्य सहित कई प्रकार की आकर्षक कार्यक्रम शामिल रहा.
लाइव संगीत बैंड ने लोगों में भरा जोश
इस वर्ष के उत्सव का मुख्य आकर्षण एक विशेष कार्यक्रम था जिसमें लाइव संगीत बैंड शामिल था, जो भावपूर्ण धुनों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा था. पूरे उत्सव के दौरान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और ऊर्जावान डांडिया नृत्य ने भीड़ का मनोरंजन किया और लोग भारत की समृद्ध सांस्कृतिक छवि में डूबे रहे.
दशमी के दिन का भव्य समापन समारोह में सिन्दूर खेला, मूर्ति विसर्जन और प्रतीकात्मक रावण दहन के साथ किया गया. वहीं आज दशहरा पर रावण का पुतला भी जलाया गया जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.
विधायक समेत ये लोग हुए शामिल
इस साल के दुर्गा उत्सव में मुख्य अतिथि विनीत गोयनका थे. बीजेपी प्रवक्ता और गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के सदस्य के साथ-साथ दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर, जिन्होंने संस्कृति और एकता के इस उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. महानवमी समारोह में शामिल होने आए विधायक ने सामाजिक और सांस्कृतिक सौहार्द की जरूरत पर जोर दिया और दुर्गा उत्सव समिति के प्रयासों की सराहना की.
कार्यक्रम का 5वां संस्करण एक उज्ज्वल उत्सव था जिसने पूरे समुदाय को एक आनंदमय माहौल में एक साथ लाया. पूरा वातावरण दुर्गा उत्सव की जीवंत तरंगों से जगमगा उठा, जिससे एक मनमोहक माहौल बन गया, जिसने सभी उम्र के उपस्थित लोगों को आकर्षित किया.
ये भी पढ़ें: Ravan Dahan 2023: दिल्ली में दशहरा की धूम, इस बार रावण, मेधनाद सहित सनातन विरोधियों के भी जलाए जाएंगे पुतले