दिल्ली में PM मोदी के अलावा ये VVIP करेंगे रावण का दहन, बॉलीवुड सितारें भी होंगे शामिल
Delhi Ravan Dahan: दिल्ली में राष्ट्रपति, पीएम मोदी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत अन्य वीवीआईपी रावण दहन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतला तैयार हैं.
Shardiya Navratri 2024 Vijayadashami: दिल्ली समेत देश भर में आज 12 अक्टबूर को धूमधाम से विजयादशमी मनाई जा रही है. विजयादशमी को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा भी कहा जाता है. दशहरे पर रामलीलाओं में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाता है. दिल्ली की रामलीलाओं में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, वीवीआईपी और बॉलीवुड के सितारे भी शामिल होंगे.
लाल किला मैदान पर आयोजित होने वाली तीन रामलीलाओं में लव कुश रामलीला, श्री धार्मिक लीला कमेटी और नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी शामिल है. श्री धार्मिक लीला कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने न्योता स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए श्री धार्मिक लीला कमेटी ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां तेज कर दी है. उन्होंने बताया कि कई देशों के राजदूत भी रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले तैयार
नव श्री धार्मिक रामलीला कामिटी ने बताया कि दशहरा उत्सव के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य नेताओं को न्योता भेजा गया है. लव कुश रामलीला का इस बार फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी, बॉलीवुड सितारे अजय देवगन और करीना कपूर भी हिस्सा बनेंगे. रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने पुष्टि की है. सिंघम अगेन फिल्म के कलाकार लव कुश रामलीला में रावण का वध करेंगे. लाल किला मैदान पर दशहरा उत्सव के लिए 110-120 फीट ऊंचा रावण, कुंभकरण, मेघनाद का पुतला तैयार किया गया है.
दशहरा के उत्सव में शामिल होंगे ये VVIP
तीन पुतलों के अलावा चौथा महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का प्रतीक होगा. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी भी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. रामलीला में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल ग्रेटर कैलाश जायेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी इन्द्रप्रस्थ इलाके में आयोजित रामलीला का बनेंगी. द्वारका सेक्टर 10 की रामलीला भी काफी चर्चा में रहती है. आयोजकों ने इस बार रावण की लम्बाई 211 फीट ऊंची रखी है. रावण दहन करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुचेंगे.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के MLA फंड में बढ़ोतरी कितना जायज? बीजेपी-कांग्रेस नेताओं का AAP सरकार से सवाल