Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर के मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. भारत मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक धूल भरी आंधी की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर तक पहुंच गई है. डस्टी एयर और आंधी की वजह से सुबह के समय विजिबिलिटी भी बहुत कम रही. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में बुधवार को सुबह बादल छाए रहने से मौसम बेहद सुहावना रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 395 दर्ज किया गया जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. बुधवार सुबह 7 बजे एक्यूआई 406 को पार कर गया है. वहीं दिल्ली में मंगलवार शाम चार बजे तक एक्यूआई 254 मापा गया था. वायु प्रदूषण के स्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
इन इलाकों में बारिश की आशंका
भारत मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन में धूल भरी आंधी चलने अथवा तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का पुर्वानुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 47 प्रतिशत रही. आईएमडी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में बारिश की संभावना है. इसके अलावा एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, खरखौदा बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, सोनीपत, रोहतक और आसपास के क्षेत्रों में भी औसत बारिश हो सकती है.
300 के बाद हालात बेहद खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को औसत, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Delhi: 'कब तक झूठ बोलकर राजनीति करते रहेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल', BJP नेता ने दी AAP के दावे को चुनौती