DUSU Election 2023: डूसू चुनाव में ड्रोन से निगरानी, उत्साहित छात्रों ने इन विषयों पर डाले वोट, पढ़ें डिटेल
DUSU Election: DU का नॉर्थ कैंपस शुक्रवार को पूरी तरह छात्र संघ चुनाव के रंगों में रंगा नजर आया. सुबह से ही मतदान जारी है. पहली बार मतदान करने आए छात्रों को गुलाब का फूल भेंट किया गया.
DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) का नॉर्थ कैंपस शुक्रवार को पूरी तरह छात्र संघ चुनाव के रंगों में रंगा नजर आया. सुबह से ही छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी है. कई स्थानों पर पहली बार मतदान करने आए छात्रों को गुलाब का फूल भेंट किया गया. कहीं सुरक्षाकर्मी ड्रोन से निगरानी करते नजर आए, तो कहीं तपती गर्मी में मतदान के लिए आए छात्रों को ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था नजर आई.
कुछ छात्र कर रहे पहली बार वोटिंग
दिल्ली विश्वविद्यालय में ऐसे छात्र बड़ी संख्या में हैं, जिन्हें यहां दाखिला लिए दो से अधिक वर्ष हो चुके हैं लेकिन वह पहली बार छात्र संघ चुनाव में मतदान कर रहे हैं. यही कारण रहा कि मतदान के लिए छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ अपने कॉलेज पहुंचे. दिव्यांग छात्रों में भी चुनाव की उमंग नजर आई. कई दिव्यांग छात्र कॉलेज में बने अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालते दिखाई पड़े. ऐसे ही एक छात्र पीके शर्मा ने बताया कि कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा बेहतर होने की उम्मीद के साथ वह वोट करने आए हैं.
छात्रों की ये है मांग
श्याम लाल कॉलेज की ऐसी ही एक छात्रा ने कहा कि कॉलेज की कैंटीन में मिलने वाला खाना काफी महंगा है, इसके खिलाफ और व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद से वह वोट करने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेजों में मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइन भी देखने को मिल रही है. नॉर्थ कैंपस के प्रसिद्ध कॉलेज में शुमार रामजस कॉलेज और मिरांडा हाउस जैसे कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मतदान करने के लिए पहुंचे हैं.
मतदान के लिए लगी लंबी लाइन
यहां सुबह से ही मतदान के लिए आए छात्रों की लाइन देखी जा सकती है. दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस की छात्रा रितु कश्यप ने बताया कि कॉलेज में दाखिला लिए उन्हें 2 साल हो चुके हैं, लेकिन छात्र संघ चुनाव में वोट डालने का उन्हें पहला अवसर मिला है. इसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं. रितु ने बताया कि उन्होंने वोटिंग करने के लिए करीब 50 मिनट लाइन में बिताएं. रितु इस बात से भी प्रसन्न नजर आई कि उन्हें वोटिंग के लिए गुलाब का फूल भेंट किया गया.
कॉलेज के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा
एक अन्य छात्रा शिवानी ने बताया कि कॉलेज के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है, जिसको देखकर पहली नजर में तो कुछ घबराहट हुई, लेकिन यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनका उत्साह बढ़ाया और वोटिंग के लिए उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया. गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए करीब 1 लाख 17 हजार छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि डूसू चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों एवं विभागों में कुल 52 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं.
चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल हो रहा है. पूरे चुनाव में 173 ईवीएम वोटिंग इस्तेमाल की जा रही है. डूसू के चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि सभी कॉलेजों में यूनिवर्सिटी के ऑब्जर्वर्स को सुबह 7 बजे ही तैनात कर दिया गया था. उनके मुताबिक छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों के साथ-साथ लॉ डिपार्टमेंट, बुद्धिस्ट डिपार्टमेंट में भी वोट दे रहे हैं.
चुनाव में पहली बार वोटिंग करने आए छात्रों को दिया गया गुलाब
डूसू चुनाव में पहली बार वोटिंग करने आए छात्रों का गुलाब देने की तस्वीर इलाके के डीसीपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है. प्रशासन ने बताया कि चुनाव के दौरान विवेकानंद व कई अन्य कॉलेजों के बाहर ड्रोन से की निगरानी की जा रही है. चुनाव के लिए मतदान सुबह से शुरू हो चुका है. मतदान शुरू होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं के बीच मत डालने को लेकर उत्साह दिख रहा है. वहीं, नॉर्थ कैम्पस के रामजस कॉलेज में मतदान करने पहुंचे छात्रों की लंबी लाइन लग गई है.
ये भी पढ़ें: Ramesh Bidhuri Remark: क्या बीजेपी नेता के बयान पर एक्शन लेने की हिम्मत दिखाएंगे लोकसभा स्पीकर? AAP सांसद का सवाल