DUSU Election Result 2023 Highlights: ABVP ने 3 सीट पर दर्ज की जीत, NSUI ने एक सीट पर मारी बाजी

DUSU Election Result 2023 Highlights: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2023 को लेकर रिजल्ट आ गए हैं. तीन सीटों पर एबीवीपी तो वहीं एक सीट पर एनएसयूआई को जीत हासिल हुई है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 23 Sep 2023 07:24 PM
DUSU Election Result 2023 Live: जेपी नड्डा ने एबीवीपी को दी बधाई

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर @ABVPVoice ने सदैव हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है. मैं #DUSUElection2023 में एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं. यह विजय हमारी युवा पीढ़ी के बीच 'राष्ट्र प्रथम' की विचारधारा की सर्वव्यापी स्वीकृति को दर्शाती है, जो हमारे देश के कल को आकार देगी.'


 





केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ABVP को दी बधाई

अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, 'दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में @ABVPVoice को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत रखने के लिए निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करते रहेंगे.'


 





DUSU Election Result 2023 Live: दिल्ली विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल  

दिल्ली विश्वविद्याय छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें अध्यक्ष पद, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पद शामिल हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर NSUI ने  जीत हासिल की है. नतीजे आने के इसके बाद से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में जश्न का माहौल बन गया है.

DUSU Election Result 2023 Live: 26 राउंड फाइनल गिनती के बाद 3-1 से ABVP ने जीत दर्ज की 

पी - ABVP
वीपी - NSUI
एस- ABVP
जे एस - ABVP

DUSU Election Result 2023 Live: 24वें राउंड की गिनती के नतीजे

24 राउंड
एबीवीपी
प्रेसिडेंट- 21555
वाइस प्रेसिडेंट- 18763
सेक्रेटरी- 22562
जॉइंट सेक्रेटरी- 22833

एनएसयूआई
प्रेसिडेंट- 17833
वाइस प्रेसिडेंट- 19703
सेक्रेटरी- 9742
जॉइंट सेक्रेटरी- 13058

3 पर एबीवीपी तो एक पर एनएसयूआई आगे

DUSU चुनाव में 3 सीट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगे और एक सीट पर NSUI आगे. अध्यक्ष पद पर 2554 वोट से abvp तुषार डेढ़ा आगे. उपाध्यक्ष पद पर 250 वोट से NSUI आगे. सेक्रेटरी पद पर AbVP की अपराजिता 8695 वोट से आगे. जॉइंट सेक्रेटरी पद पर सचिन बैंसला abvp 6721 वोट से आगे. 



21 राउंड की गिनती पूरी, ABVP जीत की तरफ

21 राउंड की काउंटिंग के बाद एबीवीपी भारी मतों से आगे चल रही है. 3 राउंड की काउंटिंग अभी भी बाकी है. हालांकि, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना पहले से ही शुरू कर दिया है.

DUSU चुनाव में ABVP ने बनाई बढ़त

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन चुनाव की 16 राउंड की काउंटिंग के बाद रिजल्ट सामने आ गए हैं. एबीवीपी अभी भी बड़े अंतर से आगे चल रही है.  

इस बार पूरे तीन साल बाद छात्र संघ चुनाव हुए

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार पूरे तीन साल बाद छात्र संघ चुनाव हुए हैं. इससे पहले वर्ष 2019-20 में डूसू चुनाव हुए थे. इस अवधि के दौरान कोरोना वायरस के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव नहीं हो सके थे. छात्र संघ चुनाव में तीन वर्ष की देरी के कारण प्रशासन ने उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी थी.


 

पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगे

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अब तक 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. फिलहाल सभी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगे चल रहा है.


 



DUSU_ELECTION

अरुण जेटली ने भी DUSU से शुरु किया था सफर

बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय अरुण जेटली ने केंद्र सरकार कई अहम विभागों में काम किया है. उन्होंने साल 1974 में दिल्ली छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए और वे चुनाव जीतने कामयाब भी रहे. अरुण जेटली आपातकाल के दौरान जेल भी गये. उन्होंने छात्र नेता से केंद्रीय वित्त मंत्री तक का सफर तय किया.

कॉलेज यूनियन्स  में ABVP ने क्लीन स्वीप किया

कॉलेज यूनियन्स  में ABVP ने क्लीन स्वीप किया है . ABVP को 32  जबकि NSUI को 17 कॉलेज यूनियन्स में बहुमत मिला है. एबीवीपी को रामजस और हंसराज सरीखे कॉलेज में बहुमत मिला है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस इलाके में सुरक्षा कड़ी

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज हो रही मतगणना से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

north Campus के Conference Centre में हो रही काउंटिंग

DUSU इलेक्शन के लिए काउंटिंग north Campus के Conference Centre में हो रही है . मौके पर Chief Election Officer Professor Chandrashekhar मौजूद हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

डुसू चुनावों के लिए मतगणना शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इन दोनों के लिए मैदान में एसएफआई और आईसा भी हैं.

छात्रों ने सुबह 8.30 से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया

DUSU में शुक्रवार को छात्रों ने वोट डाले. मॉर्निंग क्लासेस के छात्रों ने सुबह 8.30 से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया. वहीं ईवनिंग क्लासेस के स्टूडेंट्स ने दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक डाले.

कॉलेज प्रतिनिधियों के लिए बैलेट पेपर से हो रहा मतदान

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में डूसू प्रतिनिधियों के EVM और कॉलेज व विभागों के प्रतिनिधियों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है.

मतदान के लिए लगी लंबी लाइनें

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में इवनिंग क्लास के छात्रों की मतदान के लिए लंबी लाइनें लगी हैं

शाम 7:30 बजे तक होगा मतदान

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए दूसरे चरण में शाम 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक स्टूडेंट्स वोट देंगे.

दिव्यांग छात्रों में दिखा गजब का उत्साह

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में आम मतदाताओं के साथ ही दिव्यांग छात्रों ने भी वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

3 बजे से इवनिंग क्लास के छात्र दे रहे हैं वोट

DUSU Election 2023: 3 बजे से इवनिंग क्लास के छात्र मतदान कर रहे हैं.

DUSU Election 2023 News: डूसू चुनाव के लिए 24 प्रत्याशी हैं मैदान में

इस चुनाव के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं डूसू प्रतिनिधियों के EVM और कॉलेज व विभागों के प्रतिनिधियों के लिए बैलेट पेपर से मतदान होगा.

DUSU Election 2023 News: पहले चरण का मतदान समाप्त

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 8.30 बजे से पहली पाली का मतदान समाप्त हो गया. अब दूसरी पाली का मतदान अपराह्न तीन बजे शुरू होगा.

DUSU Election News: मतदान को लेकर हमारी पुख्ता तैयारी: डीसीपी कलसी 

डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने डूसू चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन साल बाद छात्र संघ का चुनाव हो रहा है. सुबह से मतदान जारी है. पहली पाली में मतदान दोपहर एक बजे तक होगा. शाम के समय तीन बजे शुरू होगा और 7 बजे तक छात्र वोट डाल पाएंगे. डूसू चुनाव में डाले गए वोट की गणना कल होगी। पुलिस ने प्रचार, मतदान, गिनती और विजय जुलूस के लिए उचित और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं. डीसीपी सागर  सिंह कलसी ने कहा किसी को नियमों कानूनों को तोड़ने की इजाजत नहीं है. 


DUSU Election 2023: लवली का दावा- NSUI जीतेगी चारों सीट

डूसू चुनाव के लिए सुबह से जारी मतदान के बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि डूसू चुनाव में चारों सीट पर एनएसयूआइ के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि हार से बौखलाई एबीवीपी गुंडागर्दी पर उतारू है. उन्होंने डीयू स्टूडेंट से निडर होकर मतदान करने की अपील की है. 

DUSU Election News Live: दिव्यांग छात्रों में दिखा मतदान का उत्साह  

डूसू चुनाव 2023 में दिव्यांग छात्रों में भी मतदान को लेकर उत्साह है. श्याम लाल कॉलेज में दिव्यांग छात्र नंद किशोर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि कैंटीन में खाना महंगा है. मैंने इस मुद्दे को ध्यान में रखकर मतदान किया है.

DUSU Election 2023: लवली का दावा- NSUI जीतेगी चारों सीट

डूसू चुनाव के लिए सुबह से जारी मतदान के बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि डूसू चुनाव में चारों सीट पर एनएसयूआइ के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि हार से बौखलाई एबीवीपी गुंडागर्दी पर उतारू है. उन्होंने डीयू स्टूडेंट से निडर होकर मतदान करने की अपील की है.

DUSU Election News Live: डीसीएसी में ABVP की बड़ी जीत

DU के दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कामर्स में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित प्रत्याशी आयुष सिंह अध्यक्ष और खेल सचिव पद का चुनाव जीत गए हैं. उपाध्यक्ष सचिव और सह सचिव का चुनाव बिना मतदान के ही निर्विरोध संपन्न हो गया. दरअसल, डीसीएसी में डूसू चुनाव नहीं होते हैं. 

DUSU Election 2023: एबीवीपी ने भी वोटिंग की अपील की

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी डीयू के छात्रों से मतदान की अपील की है. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने अपने बयान में कहा है कि स्टूडेंट लाइफ में वोटिंग का इस्तेमाल उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को समझने और एक आदर्श नागरिक के रूप में विकसित होने में मदद करता है. वोट जरूर करें. 

DUSU Election News: कांग्रेस नेता की सभी छात्रों से वोट डालने की अपील  

दिल्ली कांग्रेस के नेता अनिल भारद्वाज ने डूसू चुनाव 2023 में डीयू के सभी छात्रों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि बेहतर डीयू के लिए बेहतर प्रत्याशी का चुनाव करें. 

सुबह से शांतिपूर्ण मतदान जारी 

दिल्ली विवि छात्र संघ चुनाव के लिए शुकवार सुबह 8.30 बजे से वोटिंग जारी है. साउथ कैंपस के वेंकटेश्वर कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. वोटिंग के दौरान शांति बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों का सख्त पहना है. 


DUSU Election 2023 News: डीयू को और बेहतर बनाने के लिए करें मतदान

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने डूसू चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के तत्काल बाद कहा है कि हम एक ऐसे विश्वविद्यालय में विश्वास करते हैं जहां हर छात्र उन्नति करता है। उन्होंने डीयू को पहले से बेहतर शिक्षण बनाने के लिए मतदान करें. 

DUSU Election News: 2 पालियों में छात्र डालेंगे वोट 

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान दो पालियों में होगा. पहली पाली में सुबह 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली में 3 बजे से रात 7 बजकर 30 मिनट तक छात्र वोट डाल पाएंगे.

DUSU Election News Live: एबीवीपी-एनएसयूआई में कांटे की टक्कर

डूसू के विगत 10 चुनावों में 40 पदों में से 29 पदों पर जीत हासिल करने वाली एबीवीपी का दबदबा रहा है. जीत के मामले में एबीवीपी का स्ट्राइक रेट 72 फीसदी से अधिक रहा है. डूसू चुनाव में इस बार भी एबीवीपी और एनएसयूआई में ही कांटे की टक्कर है. हालांकि, यूपी और बिहार के लेफ्ट छात्र संगठनों के प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से पूरा गणित उलझ गया है.

DUSU Election Live: 24 उम्मीदवार मैदान में 

डूसू चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों के लिए 24 उम्मीदवार सियासी मैदान में हैं. कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई के हितेश गुलिया अध्यक्ष, अभि दहिया उपाध्यक्ष, यक्षना शर्मा सचिव और शुभम कुमार चौधरी संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में हैं. एबीवीपी ने तुषार डेढ़ा को अध्यक्ष, सुशांत धनखड़ को उपाध्यक्ष, अपराजिता को सचिव और सचिन बैसला को संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. एसएफआई ने अध्यक्ष पद के लिए आरिफ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष के लिए अंकित, सचिव के लिए अदिति त्यागी, संयुक्त सचिव के लिए निष्ठा सिंह को प्रत्याशी बनाया है. AISA के में आयशा अहमद खान अध्यक्ष, अनुष्का चौधरी उपाध्यक्ष सचिव के लिए आदित्य प्रताप सिंह और संयुक्त सचिव पद पर अंजलि कुमारी चुनाव लड़ रही हैं. 

बैकग्राउंड

DUSU Election Results 2023 Highlights: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मतदान के 42 प्रतिशत रहने की घोषणा की है.


2019 में हुए आखिरी डूसू चुनाव में मतदान प्रतिशत 39.90 रहा था जबकि 2018 और 2017 में मतदान प्रतिशत क्रमश 44.46 और 42.8 फीसदी रहा था.


दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की दिन की पाली के छात्रों के लिए मतदान प्रक्रिया दोपहर एक बजे संपन्न हुई, वहीं शाम की पाली के छात्रों ने रात साढ़े सात बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने मतदान के दौरान मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. सिंह ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चुनाव अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली.


सिंह ने हंसराज कॉलेज और हिंदू कॉलेज में मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां मौजूद छात्रों से बातचीत भी की.


डूसू चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं.


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) से संबद्ध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) ने सभी चार पदों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है.


एबीवीपी ने 2019 डूसू चुनाव में चार पदों में से तीन पर जीत दर्ज की थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.