DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार होगा छात्रसंघ चुनाव, जल्द बजने वाला है चुनावी बिगुल
Delhi University: डीयू में छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी अभी से जारी है. डीयू प्रशासन के मुताबिक बहुत जल्द ही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.
Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव देश का सबसे बड़ा छात्र संघ चुनाव माना जाता है. कहा जाता है कि यहां से जीते हुए पदाधिकारियों के लिए भारतीय राजनीति के बड़े दरवाजे खुल जाते हैं. यही वजह है कि चुनावी मुकाबला छात्रों के बीच काफी दिलचस्प होता है, लेकिन कोरोना महामारी में बीते 3 सालों से दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे थे, अंतिम चुनाव 2019 में हुआ था जिसमें ABVP की तरफ से 3 सीटें और NSUI की तरफ से 1 सीट पर जीत दर्ज हुई थी. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस बार यानी 2023 में दिल्ली छात्र संघ चुनाव होगा और जल्द ही इसके तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.
प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा के बाद होंगे चुनाव
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने बताया कि - इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव जरूर होंगे. बीते वर्षो में कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुए शैक्षणिक सत्र को देखते हुए छात्र चुनाव नहीं हो पा रहे थे. प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद और सत्र की परीक्षाओं को देखते हुए उचित समय के अनुसार तारीखों को तय किया जाएगा और सभी को सूचित किया जाएगा. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के करीबी से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी है और जल्द ही इसका ऐलान भी किया जाएगा.
जल्द हो छात्र संघ चुनाव के तारीख का ऐलान
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ऑल इंडिया मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि - हम चुनाव कराने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन से एक बार फिर अपील करेंगे कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाए. यह विषय छात्र हित और उनके अधिकारों से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर छात्रों में भी एक उत्सुकता है कि छात्र संघ चुनाव के माध्यम से वह लोकतांत्रिक उत्सव में भागीदार होंगे और योग्य उम्मीदवार का चयन करेंगे. देश का सबसे चर्चित छात्र संघ चुनाव DUSU 3 वर्षों से बाधित रहा लेकिन अब उचित समय है कि इसे एक बार फिर से संपन्न कराया जाए .
यह भी पढ़ें: Kapil Sibal: विपक्षी एकजुटता पर कपिल सिब्बल का अलर्ट! सियासी सौदेबाजी से नहीं चलेगा काम, स्टेट के अंदर रहकर...'