दिल्ली छात्रसंघ (DUSU) के चुनाव 27 सितंबर को आयोजित होने हैं. नतीजे 28 सितंबर को आएंगे. इसके लिए 19 सितंबर को नामांकन हुए. नामांकन पत्रों की जांच भी इसी दिन हुई. शुक्रवार (20 सितंबर) दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापसी की समयसीमा तय की गई थी.  नाम वापसी के बाद ही फाइनल लिस्ट जारी की जाती है. 


डूसू चुनाव के लिए चार पदों पर नामांकन भरने वाले प्रत्याशी राहुल झसला को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) से टिकट मिलने की उम्मीद थी. उन्होंने प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए नामांकन भरा था. लेकिन चार पदों में से तीन पदों के नामांकन वापस किए जाने जरूरी थे. ऐसा नहीं होने पर राहुल ने साजिश की ओर इशारा किया और प्रदर्शन किया. 


प्रत्याशी राहुल अब निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन कुल चार पदों पर नामांकन होने के कारण अब कहीं से भी लड़ पाना मुश्किल है. राहुल के मुताबिक, वो नामांकन वापसी के लिए सुबह 11:30 बजे से ही लाइन में लगे थे लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के वजह से नामांकन वापस नहीं दे पाए. अब भी प्रत्याशी आर्ट्स फैकल्टी के गेट नंबर 4 के अंदर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके साथ NSUI नेशनल सेक्रेटरी सौरभ यादव भी हैं.


डीपीसी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने आश्वासन दिया है कि शनिवार (21 सितंबर) की सुबह 11 बजे कमेटी बैठेगी और सीसीटीवी देखे जाएंगे. इसमें देखा जाएगा कि क्या राहुल वाकई में 11:30 बजे से लाइन में लगे थे और उन्हें जबरन नामांकन वापस करने से रोका गया या नहीं. साथ ही ABVP के ऊपर लग रहे आरोपों की भी पुष्टि की जाएगी. इसके बाद नामांकन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.


ABVP के उम्मीदवार


प्रेसिडेंट- ऋषभ चौधरी, बैलेट नंबर- 4
वाइस प्रेसिंडेट- भानू प्रताप सिंह, बैलेट नंबर- 3
सेक्रेटरी- मित्रविंदा करनवाल, बैलेट नंबर- 2
ज्वाइंट सेक्रेटरी- अमन कपसिया, बैलेट नंबर- 1


NSUI के उम्मीदवार


प्रेसिडेंट- रौनक खत्री, बैलेट नंबर- 5
वाइस प्रेसिंडेट- यश नांदल, बैलेट नंबर- 5
सेक्रेटरी- नम्रता जेफ, बैलेट नंबर- 3
ज्वाइंट सेक्रेटरी- लोकेश चौधरी, बैलेट नंबर- 4


आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) और एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने गठबंधन किया है और वे दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. 


लेफ्ट के उम्मीदवार


प्रेसिंडेट- सावी गुप्ता, आइसा
वाइस प्रेसिंडेट- आयुष मंडल, आइसा
सेक्रेटरी- अनामिका के
ज्वाइंट सक्रेटरी- स्नेहा अग्रवाल


दिल्ली की CM आतिशी के शपथ ग्रहण से हटा सस्पेंस, LG दफ्तर ने तय किया समय