Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब डीयू छात्र संघ चुनाव (DUSU Election 2023) का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के कैंपस परिसर में अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसको लेकर छात्र संगठनों के नेता नए छात्रों से संपर्क साधने में जुट गए हैं. अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की तरफ से 21 अगस्त से दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कैंपस में डूसू इन कैंपस (DUSU IN Campus campaign ) नाम से एक विशेष अभियान चलाएगा. इस अभियान के माध्यम से डूसू के पदाधिकारी प्रत्येक कॉलेज कैंपस में जाकर छात्रों से मिलेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क करेंगे.


काफी लंबे समय बाद विश्वविद्यालय के कॉलेज परिसर में चहल पहल देखी जा रही है. अलग-अलग पाठ्यक्रम के छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस में पहुंच रहे हैं और कक्षाएं भी प्रारंभ हो चुकी है. इसके अलावा, कुछ दिन पहले दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भी एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया गया था कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव कब कराया जाए. ऐसे में कॉलेज परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर भी हलचल तेज है. विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा भी छात्र संघ चुनाव को जल्द कराने और अपने-अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया गया है. इसी को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में 21-29 अगस्त तक डूसू इन कैंपस अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पदाधिकारी छात्रों से मुलाकात करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए प्रयास करेंगे. इसके अलावा, नए छात्रों को कैंपस एक्टिविटीज्म के बारे में भी अवगत कराएंगे.


सक्षम नेतृत्व को चुने छात्र


डूसू के अध्यक्ष अक्षय दहिया ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि डूसू इन कैंपस अभियान को दो गुटों में चलाया जाएगा जिसमें पहले गुट में डूसू अध्यक्ष तथा दूसरे गुट में उपाध्यक्ष एवं सह सचिव 21 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रत्येक कॉलेज कैंपस में जाकर छात्र छात्राओं से मुलाकात करेंगे. लंबे समय के बाद विश्वविद्यालय के कैंपस परिसर में सभी विषयों की कक्षाएं एक साथ शुरू हुई हैं. छात्रों की समस्याओं को जानने के लिए और उनके समाधान के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. काफी लंबे समय बाद कैंपस में छात्र संघ चुनाव भी होने जा रहे हैं, जिससे छात्रों को कैंपस में सक्रियता के बारे में अवगत कराना भी काफी आवश्यक है. इस अभियान की मदद से छात्र नवीन आशा और अपेक्षाओं के साथ ना केवल सक्षम नेतृत्व प्रदान कर सकेंगे बल्कि अच्छे नेतृत्व को भी चुन  सकेंगे.


यह भी पढ़ें: Jantar Mantar : जंतर-मंतर पर महापंचायत में महंत नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान, बोले- 'साल 2029 में देश का होगा मुस्लिम प्रधानमंत्री'