Delhi University Students' Union Election: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) के चुनाव 27 सितंबर को होंगे. वोटों की गिनती अगले दिन 28 सितंबर को होगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सोमवार को घोषणा की कि 2024-25 के लिए उसके छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को होंगे. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डूसू चुनाव के लिए नामांकन 17 सितंबर को दाखिल किए जा सकेंगे, साथ ही उन्होंने बताया कि मतगणना 28 सितंबर को होगी.


दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर फिलहाल हलचल और तेज हो गई है. चुनाव के ऐलान के साथ ही हर स्तर पर तैयारियां फिलहाल शुरु हो गई है. अलग-अलग छात्र संगठनों ने अपने संपर्क अभियान शुरू कर दिए हैं. 


पिछले साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष समेत तीन केंद्रीय पैनल चुनाव जीते थे, जबकि कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI ने उपाध्यक्ष पद जीता था. पिछले चुनाव में एबीवीपी के उम्मीदवारों ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की थी. एबीवीपी के तुषार डेढ़ा अध्यक्ष बने थे, उन्होंने एनएसयूआई के हितेश गुलिया को हराया था.


पिछली बार डूसू चुनाव (DUSU Election) में करीब 42 फीसदी छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किया था. पिछले साल दिल्ली विश्वविद्यालय में चार पदों के लिए कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली यूनिवर्सिटी में साल 2023 में तीन साल बाद छात्र संघ चुनाव हुए थे. 


साल 2023 से पहले डूसू चुनाव 2019-20 में हुआ था. इसके बाद कोरोना संकट के चलते चुनाव नहीं हो पाए थे. साल 2023 चुनाव में तीन साल की देरी के कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी थी.


दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के उपाध्यक्ष अभि दहिया ने हाल में आरोप लगाया था कि संघ के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने डीयू में प्रवेश पाने के लिए फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल किया. उन्होंने आरोप लगाया था कि एबीवीपी से जुड़े डेढ़ा के पास अलग-अलग बोर्ड- माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश बोर्ड और CBSE बोर्ड 12th की दो मार्कशीट हैं.


ये भी पढ़ें:


'अब इनको पता चल गया है कि...', जातिगत जनगणना को लेकर RSS के बयान पर AAP का तंज