दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन, फिर से गंदा हुआ DU कैंपस, पोस्टर पैंफ्लेट से पटी सड़कें
Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के नतीजे आ गए हैं. लेकिन इससे पहले कैंपस में गंदगी देखने को मिल रही है जिससे छात्र काफी परेशानी झेलना पड़ा.
Delhi University Election Results 2024: दिल्ली में 27 सितंबर को डूसू (DUSU) चुनाव के लिए छात्रों ने की वोटिंग की थी. शेड्यूल के मुताबिक 28 सितंबर को नतीजे आने थे लेकिन कैंपस में फैली गंदगी के कारण हाई कोर्ट ने बड़ी कारवाई करते हुए नतीजों पर रोक लगा दी थी. लेकिन हाई कोर्ट की सख्त करवाई से भी उम्मीदवारों को सीख मिलती नजर नहीं आई. आज ( 25 नवंबर) सुबह से ही कई कॉलेजों के बाहर पोस्टर, पैंफ्लेट सड़क पर पड़े हुए देखे जा सकते हैं और एक बार फिर से कैंपस में गंदगी फैली हुई नजर आई.
किरोड़ीमल कॉलेज के बाद कागज के इन पोस्टरों से पटी सड़क पर पैर रख कर छात्रों को आना जाना पड़ा. छात्र आयुष कहते हैं कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद कैम्पस बहुत साफ सुथरा लग रहा था जिससे कॉलेज आना अच्छा लगता था, लेकिन कल (24 नवंबर) शाम से फिर से ऐसे पैंफ्लेट फुटपाथ, सड़क पर पड़े हैं जिस वजह से हमें कागज़ पर पैर रख कर निकलना पड़ता है. इससे पेपर की बहुत बर्बादी होती है और कैंडिडेट का प्रचार नहीं बल्कि दुष्प्रचार होता है.
किरोड़ीमल के दुसरे छात्र हिमांशु कहते हैं कि बहुत मुश्किल से कोर्ट ने कैंपस को हम सभी स्टूडेंट्स के लिए रहने लायक बनाया था लेकिन कुछ छात्र अपने चुनावी फायदे के लिए कैम्पस को गंदा कर देते हैं जो उनके लिए नेगेटिव पब्लिसिटी करता है और इन उम्मीदवारों के लिए कोई वोट नहीं करता है.
हर कॉलेज के बाहर सड़कें पोस्टरों, पैम्पलेट्स और दीवारों पर लगे प्रचार सामग्री से पट चुकी हैं. यह स्थिति उस समय पैदा हुई है जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने पहले ही आदेश दिया था कि चुनाव के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए, और खासकर दीवारों पर पोस्टर और विज्ञापन चिपकाने से बचने की हिदायत दी थी.
DUSU चुनाव के लिए आज काउंटिंग नॉर्थ कैंस में की गई. इस दौरान, दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी देखने को मिली. काउंटिंग सेंटर के पास कड़ी सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों ने 3 लेयर की बैरिकेडिंग की थी.
यह भी पढे़ें: Delhi Pollution: दिल्ली वालों सावधान! निकाल लो स्वेटर और रजाई, अगले 5 दिन में गिरने वाला है तापमान