Delhi News: देश की राजधानी में सियासी गहमागहमी के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. 22 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज यानी 14 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन भरेंगे. जिसके बाद, कल 15 सितंबर को सभी छात्र संघ के उम्मीदवार फाईनल हो जाएंगे और फिर विभिन्न छात्र संघ के नेता मैनिफेस्टो के साथ चुनावी तैयारी में जुट जाएंगे. 


जानकारी के मुताबिक NSUI इस बार दो मैनिफेस्टो लेकर आएगी. एक मैनिफेस्टो सामान्य मुद्दों को लेकर होगा तो दूसरे लड़कियों के मुद्दों पर आधारित होगी. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने मेनिफेस्टो के लिए छात्रों से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं. जबकि AISA और SFI कल अपना मैनिफेस्टो जारी कर चुकी है.


AISA-SFI की अलायंस बनाने की तैयारी 


AISA और SFI ने कल ही अपना मैनिफेस्टो जारी किया है. दोनों के चुनावी मुद्दे भी लगभग एक से ही हैं. वहीं, ABVP के खिलाफ अलायंस को लेकर दोनों की बातचीत भी चल रही है. दिल्ली यूनिवर्सिटी SFI कन्वीनर अभिषेक ने बताया कि अलायंस पर AISA और NSUI दोनों के साथ हमारी बातचीत चल रही है. इसे लेकर एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी. 


NSUI गठबंधन के लिए तैयार नहीं 


NSUI के इंचार्ज कन्हैया कुमार ने कहा कि डीयू में लड़कियों की सेफ्टी और उनकी दिक्कतों से जुड़े मुद्दे काफी बड़े और अहम हैं. इस बार वे दो मैनिफेस्टो लेकर आ रहे हैं, जिनमें से एक सिर्फ लड़कियों के मुद्दों और समस्याओं पर केंद्रित होगा. नॉमिनेशन के बाद जल्द ही मैनिफेस्टो जारी कर दिया जाएगा. वहीं, चुनावी कैम्पेनिंग के लिए NSUI नॉर्थ कैंपस में विशाल पदयात्रा करेगी, जिसमें दोनों कैंपस के अलावा अन्य कॉलेजों के छात्र भी शामिल होंगे. वहीं, राईट विंग के खिलाफ बाकी स्टूडेंट्स विंग के एकजुट होने को लेकर उन्होंने कहा कि वे अलायंस के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन छात्रों से जुड़े मुद्दों पर काम करने के लिए यह चुनाव के बाद भी किया जा सकता है.


ABVP छात्रों ने मांगे सुझाव


ABVP के मैनिफेस्टो को लेकर नेशनल कन्वीनर आशुतोष सिंह ने बताया कि, मैनिफेस्टो के लिए कुछ मुद्दे तय कर लिए गए हैं और बाकी मुद्दे जो छात्रों के सुझाव पर होगा. उनके लिए वे गूगल फॉर्म के जरिए छात्रों से सुझाव ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसे अंतिम रूप दे कर 18-19 सितंबर तक इसे जारी कर दिया जाएगा.