DUSU Elections 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में हंगामा, NSUI उम्मीदवार और प्रोफेसर के बीच हाथापाई , बड़ी बातें
DUSU Elections 2024 News: एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने डूसू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए जारी चुनाव के बीच दावा किया है कि हम चारों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
DUSU Elections Voting Today: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनाव शुक्रवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से जारी है. डूसू के चार पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव) के लिए हो रहे चुनाव में आज दो पालियों में मतदान संपन्न होगा. दिन की कक्षाओं के लिए छात्र सुबह 8.30 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान कर पाएंगे. जबकि शाम की पाली के लिए छात्र मतदान दोपहर तीन बजे से शाम 7.30 बजे तक कर पाएंगे.
इस बीच खबर यह है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ( DUSU) के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच विश्वविद्यालय के लॉ सेंटर टू का एक वीडियो सामने आया है. जानकारी के अनुसार सुबह की पाली में वोटिंग वक्त पर शुरू नहीं होने पर NSUI ने विरोध जताया था. इस मसले को लेकर NSUI के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार लोकेश चौधरी और प्रभारी शिक्षक के बीच हाथापाई हो गई
दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब 1.40 लाख छात्र आज मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. डूसू चुनाव में मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच है.
कब आएगा रिजल्ट?
#WATCH दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनाव आज हो रहे हैं। सुबह की पाली में मतदान सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा जबकि शाम की पाली के लिए मतदान दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक होगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2024
(वीडियो मिरांडा हाउस के बाहर से है।) pic.twitter.com/h0ObetSlnT
डूसू चुनाव नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को डीयू को DUSU चुनाव जारी रखने की इजाजत तो दी है, लेकिन शर्त यह लगाई है कि मतगणना तब तक नहीं होंगे जब तक सभी पोस्टर, होर्डिंग, भित्तिचित्र और अन्य अभियान-संबंधी सामग्री यूनिवर्सिटी व कॉलेज परिसरों से हटा नहीं दिए जाते. तब तक के हाई कोर्ट ने मतगणना पर रोक लगा दी है. अदालत ने यह निर्देश दिया है कि अगले आदेश जारी होने तक ईवीएम और मतपेटियों को सुरक्षित रखें जाएं. यानी 28 सितंबर को चुनाव परिणम आने की संभावना अब कम है.
#WATCH दिल्ली: NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, "आज DUSU चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। हम देख सकते हैं कि छात्र पेपर लीक और फीस बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हैं। NSUI आज सभी 4 सीटें जीतने जा रही है। DU के छात्र NSUI पैनल के लिए वोट करने जा रहे हैं... मैं सभी छात्रों से… https://t.co/ty6vDOkXE2 pic.twitter.com/qxRpS84hIw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2024
NSUI ने चारों सीटों पर किया जीत का दावा
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, "आज DUSU चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. छात्र पेपर लीक और फीस बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हैं. एनएसयूआई आज सभी चार सीटें जीतने जा रही है. डीयू के छात्र एनएसयूआई पैनल के लिए वोट करने जा रहे हैं. मैं, सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लें. मुझे लगता है कि आज मतदान के बाद कल मतगणना होनी चाहिए. पहले भी हमने DU प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. कौन सुरक्षा करेगा? बैलेट पेपर कहां सुरक्षित रखे जाएंगे? कोर्ट को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए."
इन छात्र संगठनों के बीच है टक्कर
DUSU चुनाव लड़ने वाली प्रमुख राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) और RSS समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) हैं. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रहे हैं.
प्रमुख उम्मीदवार
कुल 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से आठ उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए, पांच उपाध्यक्ष पद के लिए और चार-चार उम्मीदवार संयुक्त सचिव और सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
एबीवीपी के उम्मीदवार
अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा कर्णवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया चुनाव लड़ रहे हैं.
एनएसयूआई के उम्मीदवार
रौनक खत्री अध्यक्ष पद के लिए, यश नांदल उपाध्यक्ष पद के लिए, नम्रता जेफ मीना सचिव पद के लिए और लोकेश चौधरी संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
आइसा और एसएफआई के प्रत्याशी
वामपंथी गठबंधन की ओर से आइसा के सावी गुप्ता अध्यक्ष पद के लिए, आइसा के आयुष मंडल उपाध्यक्ष पद के लिए, एसएफआई की स्नेहा अग्रवाल सचिव पद के लिए और अनामिका के संयुक्त पद के लिए डुसू चुनाव लड़ रहे हैं.
2023 के डूसू चुनाव में क्या हुआ?
साल 2023 के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद सहित चार केंद्रीय पैनल सीटों में से तीन पर जीत हासिल की. एबीवीपी के तुषार डेढ़ा अध्यक्ष चुने गए, जबकि एनएसयूआई के एकमात्र विजेता अभि दहिया छात्र संघ के उपाध्यक्ष चुने गए.
Delhi Pollution: दिल्ली में मानसून के बाद बढ़ा प्रदूषण का खतरा, सितंबर में ही सांस लेना हुआ मुश्किल