DUSU Election Result: डूसू रिजल्ट का इंतजार खत्म, दिल्ली HC ने काउंटिंग की दी इजाजत, कब आएंगे नतीजे?
DUSU Result 2024: दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि डूसू चुनाव प्रचार के दौरान खराब किए गए सार्वजनिक स्थानों को ठीक कर लिया गया है तो मतगणना (DUSU Vote Counting) शुरू की जा सकती है.
DUSU Election Result 2024 Date: दिल्ली विश्वविद्यालय अधिकारियों ने कहा है कि छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे 21 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे. डूसू चुनाव लगभग दो महीने पहले (27 सितंबर) को हुए थे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिणाम अगले दिन (28 सितंबर) को घोषित करने की योजना थी, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनावी अनियमितता सामने आने के बाद अंतिम फैसला आने तक के लिए रोक लगा दी थी.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024 में 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने वोट डाले थे जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम मतदान है.
दरअसल, डूसू चुनाव के दौरान छात्र संगठनों ने जमकर चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान चुनावी नियमों के घोर उल्लंघन के मामले सामने आए. चुनाव प्रचार सामग्रियों की वजह से सार्वजनिक स्थान व्यापक रूप से खराब हो गए थे.
हाई कोर्ट ने इसलिए लगाई थी रोक
दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले का संज्ञान लिया और सभी मुद्दों का समाधान होने तक डूसू चुनाव परिणामों पर रोक लगा दी थी. एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय पैनल और कॉलेज प्रतिनिधियों के लिए मतों की गिनती 21 नवंबर को सुबह 8:30 बजे निर्वाचन आयोग की एक टीम की मौजूदगी में डीयू कॉन्फ्रेंस सेंटर में शुरू होगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को परीक्षा विभाग के एक स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा है, जिसकी निगरानी पुलिस की एक टीम चौबीसों घंटे कर रही है. इसके अलावा, मतपेटियों को अलग-अलग कॉलेजों में सुरक्षित रखा गया है.
इन पदों के लिए हुए थे चुनाव
डूसू के केंद्रीय पैनल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद शामिल हैं. उन पदों के लिए मतदान ईवीएम के माध्यम से किया गया, जबकि कॉलेज प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतपत्रों का उपयोग किया गया.
EC टीम की मौजूदगी में खोले जाएंगे EVM
वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को दिए गए अपने फैसले में कहा कि प्रचार अभियान के दौरान विरुपित सार्वजनिक स्थानों को यदि ठीक कर लिया गया है तो मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
हाई कोर्ट ने विश्वविद्यालय को इस शर्त पर 26 नवंबर या उससे पहले नतीजे घोषित करने की अनुमति दी. दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘21 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां जारी हैं. सफाई का अधिकांश काम पहले ही पूरा हो चुका है. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ईवीएम और मतपत्र निर्वाचन आयोग की टीम की मौजूदगी में खोले जाएंगे.’’
एक्शन में मेयर शैली ओबेरॉय, MCD उपायुक्तों से कहा- 'दिल्ली के GVP से उठाएं कचरे, नहीं तो...'