DUTA Letter to CM Atishi: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिख कर दो मांगें की गई हैं. पहली मांग दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली सरकार द्वारा 12 कॉलेजों में शिक्षक और स्टाफ का वेतन जारी करने की मांग. वहीं, दूसरी मांग है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए. DUTA के अनुसार, दिसंबर महीने का वेतन इन 12 दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित कॉलेजों में नहीं आया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने एक बार फिर से दिल्ली की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वेतन के लिए चौथी तिमाही का फंड जारी करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है. पिछले कई साल से डूटा दिल्ली सरकार के वित्त पोषित बारह कॉलेजों में नियमित और पर्याप्त अनुदान की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है.
दिल्ली सरकार वित्त पोषित बारह कॉलेजों में अनियमित और अपर्याप्त अनुदान के कारण इन कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और अन्य भत्तों के भुगतान भी पेंडिंग हैं.
185 करोड़ रुपये का घाटा
डूटा ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर 285 करोड़ रुपये की चौथी तिमाही की ग्रांट जारी करने की मांग की है. इसमें 100 करोड़ रुपये (चौथी तिमाही का बजट, जो पहले ही दिल्ली सरकार द्वारा पारित किया जा चुका है) और 185 करोड़ रुपये का अब तक का घाटा सम्मिलित है. डूटा का कहना है कि इस राशि का उपयोग दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित 12 कॉलेजों के कर्मचारियों के वेतन और बकाया राशि के भुगतान के लिए किया जाएगा.
इन सभी कॉलेजों में नहीं हो पाया है वेतन रिलीज
डूटा अध्यक्ष प्रो. एके भागी का कहना है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC ) द्वारा वित्तपोषित कॉलेजों में यह प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित 12 कॉलेजों में अभी तक यह प्रक्रिया फंड की कमी के चलते नहीं हुई है. डूटा अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार भागी का कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा इन 12 दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित कॉलेजों में पर्याप्त फंड नहीं दिए जा रहे हैं, जिससे दिसंबर माह का वेतन इन सभी कॉलेजों में रिलीज नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला जारी, मुस्तफाबाद से कांग्रेस पार्षद समेत कई नेता AAP में शामिल