Dwarka Crime News: दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka Delhi) इलाके में नशे की हालत में एक आदमी ने यहां ऑन-ड्यूटी दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल को कार से टक्कर मारने की कोशिश की. ये घटना होली के दिन बुधवार के दिन हुई. वहीं पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं हैं.
शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 29 वर्षीय एक व्यक्ति को द्वारका इलाके में होली (8 मार्च) को नशे की हालत में एक ऑन-ड्यूटी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल को कार से टक्कर मारने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बुधवार की शाम करीब 8.30 बजे सेक्टर 10 में जब दो पुलिस कर्मी पेट्रोलिंग कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक कार के अंदर बैठे कुछ लोग तेज म्यूजिक बजा रहे हैं. इसके बाद कार सवार लोगों को म्यूजिक की आवाज कम करने को कहा गया.
नशे की हालत में कार का ड्राइवर
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, इसके बाद वो लोग कार को आगे बढ़ाने लगे. वो कार हेड कॉन्सटेबल जगदीश की ओर आने लगी. हालाकिं जगदीश इस कार से बचने में सफल रहे. इसके बाद दोनों हेड कॉन्सटेबलों ने उस वाहन का पीछा किया और ड्राइवर को पकड़ लिया. कार ड्राइवर की पहचान द्वारका के धुलसीरस गांव निवासी नितिन गोदारा के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ड्राइवर नशे की हालत में पाया गया. इसके बाद उसकी मेडिकल जांच की गई. साथ ही मामला दर्ज कर इस केस में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कॉन्सटेबल जगदीश ठीक हैं. उन्हें मामूली चोटें आईं हैं, लेकिन हेड कॉन्सटेबल को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी.
Delhi Excise Policy Case: कौन हैं BRS नेता के. कविता जिन पर कस सकता है ED का शिकंजा?