Dwarka Expressway Opening Date: द्वारका एक्सप्रेस-वे के खुलने में अभी और समय लगेगा. ऐसे में लोगों का इसे खुलने को लेकर किया जा रहा इंतजार बढ़ने वाला है. इसे अप्रैल महीने में खोले जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब तीन महीने का समय और बढ़ गया है. गुरुग्राम (Gurugram) में द्वारका एक्सप्रेस-वे के हिस्से को आम लोगों के सिए खोलने की डेडलाइन को अब जून तक बढ़ा दिया गया है. गुरुग्राम के हिस्से में 95 प्रतिशत पूरे हो चुके निर्माण के बीच में अब बिजली की तारें आ गई हैं. जब तक ये बिजली की तारें नहीं हटती तब तक बचा हुआ 5 प्रतिशत काम नहीं हो पाएगा. एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों ने बिजली की तारों को हटवाने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है, लेकिन इससे एक्सप्रेस-वे के खुलने की आस लगाए बैठे लोगों का इंतजार और बढ़ गया है.
गौरतलब है कि लंबे समय से लोग दिल्ली के रंगपुरी से शुरू होने वाले और गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के पास खत्म होने वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे के खुलने की आस लगाए बैठे हैं. बार-बार इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने की डेडलाइन को बढ़ा कर सपनों को तोड़ा दिया जा रहा है. हालांकि, कुछ दिन पहले एनएचएआई के अधिकारियों के जानकारी देते हुए बताया था कि द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम वाले हिस्से को अप्रैल महीने के अंत तक खोल दिया जाएगा. इस हिस्से पर लोड टेस्ट की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. वहीं इस हिस्से में बचे 5 प्रतिशत निर्माण कार्य की आड़े अब बिजली की तारें आ गई हैं, जिनको पहले शिफ्ट किया जाएगा, तब जाकर बाकी बचा हुआ कार्य पूरा हो पाएगा.
जून में शुरू करने की डेडलाइन जारी
बता दें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे का काम चार पैकेज में किया जा रहा है. इसमें दिल्ली और गुरुग्राम में दो-दो पैकेज में निर्माण कार्य चल रहा है. गुरुग्राम के हिस्से में आने वाले दोनों पैकेज का लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, इसीलिए लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. खेड़की दौला में क्लोवरलीफ इंटरचेंज के आसपास कुछ बिजली की हाइटेंशन तारें हैं, जिनको शिफ्ट नहीं किया गया था. इसकी वजह से पूरा करने में अड़चन आ रही है. ऐसे में गुरुग्राम के हिस्से के पैकेज को शुरू करने के लिए अब जून महीने की डेडलाइन दी गई है, हालांकि, अभी ये साफ नहीं किया गया है कि जून के महीने में किस दिन इसे शुरू किया जा सकता है.
दक्षिणी दिल्ली के हिस्सों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी
9 हजार करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस प्रोजेक्ट कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें हरियाणा के हिस्से में लगभग 18.9 किलोमीटर निर्माण चल रहा है. वहीं दिल्ली में 10.1 किलोमीटर का हिस्सा है. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिल्ली-गुड़गांव सेक्शन में रोजाना करीब 3 लाख से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है. इसकी वजह से इस रूट पर भारी ट्रैफिक रहता है. ऐसे में अक्सर लोगों को इस रूट पर जाम में फंसने की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद जहां दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. वहीं द्वारका और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- PM Modi Degree: डिग्री को लेकर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का PM मोदी पर निशाना, कहा- कुछ तो रहस्य है...'