Dwarka Crime: दिल्ली की द्वारका में पुलिस की बिंदापुर थाना टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग सहयोगी को हिरासत में लिया है. ये आरोपी महाराष्ट्र और गुजरात से दिल्ली आकर चोरी और सेंधमारी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनसे चोरी की 4 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल फोन, एक चाकू और घरों में सेंध लगाने के औजार बरामद किए हैं.


CCTV ने खोला राज, 200 कैमरों की निगरानी के बाद गिरफ्तारी


डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि बिंदापुर इलाके में लगातार हो रही बाइक चोरी और रात में घरों में सेंधमारी की घटनाओं के बाद बिंदापुर थाना की टीम ने इन मामलों की जांच शुरू की. इसके लिए एसीपी द्वारका किशोर कुमार की देखरेख और एसएचओ बिंदापुर दर्शन लाल के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, नीरज, जिले सिंह, नरोत्तम, कॉन्स्टेबल राजेश, संदीप, जिले सिंह, मनीष और राहुल की विशेष टीम का गठन किया गया था.


टीम ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें कुछ संदिग्ध बाइक सवारों की हरकतें पुलिस की नजर में आईं. जिनका पीछा टीम ने किया और उत्तम नगर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बिंदापुर, डाबड़ी, दिल्ली कैंट, कनॉट प्लेस और लाल किला के रास्ते 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में करण सिंह (38), दर्पण सिंह (25) और एक 17 वर्षीय किशोर शामिल है.


चोरी का मास्टरप्लान: दिन में रेकी, रात में वारदात


गिरोह का सरगना करण सिंह था, जो नए अपराधियों को लालच देकर अपने साथ जोड़ता था. ये आरोपी ट्रेन से दिल्ली आते और दरियागंज के गोलछा सिनेमा के पास एक होटल में रुकते. ये दिन में अलग-अलग इलाकों की रेकी करते और रात में चोरी या सेंधमारी की वारदात को अंजाम देते. चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते और वारदात के बाद उन्हें वहीं छोड़ देते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद कपड़े बदलकर अलग-अलग ऑटो रिक्शा से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचते. इस दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए रास्ते में कई बार ऑटो भी बदलते थे.


पहले भी कर चुके हैं वारदात, बदली थी पहचान


करण सिंह पहले भी 6-7 मामलों में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन हर बार पहचान छिपाने के लिए नाम बदल लेता था. दर्पण सिंह भी महाराष्ट्र और गुजरात में पहले से ही आर्म्स एक्ट और सेंधमारी के मामलों में शामिल रहा है. इनके कब्जे से पुलिस ने 04 चोरी की बाइक और स्कूटी, 02 मोबाइल फोन, चाकू और सेंधमारी के औजार और वारदात के दौरान पहने गए कपड़े (सीसीटीवी में दर्ज) भी बरामद किया है.


इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पहलवानों ने कुश्ती चैंपियनशिप जीती, CM रेखा गुप्ता ने किया सम्मानित