(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Crime: दिल्ली में रंगदारी देने से मना करने पर प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग, दागीं 20 से ज्यादा गोलियां
Dwarka Property Dealer Firing News: दिल्ली के द्वारका में रंगदारी देने से मना करने पर एक प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Delhi News: दिल्ली के द्वारका (Dwarka) इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की ओर से अपराधियों को एक करोड़ रुपये की रंगदारी देने से इनकार करने पर उसके कार्यालय पर 20 से अधिक राउंड फायरिंग की गई. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि इस घटना के पीछे कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ (Himanshu Bhau) का हाथ है. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि बुधवार दोपहर 1:30 बजे बिंदापुर पुलिस स्टेशन में गोलीबारी की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
डीसीपी ने कहा, "यह पाया गया कि तीन लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर कई राउंड गोलीबारी की और जबरन वसूली की मांग की. किसी को भी गोली से कोई चोट नहीं आई है. बिंदापुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीसीपी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा,"पुलिस टीमें आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं. शुरुआती जांच से पता चलता है कि भाऊ ने वॉयस कॉल किया था और एक करोड़ रुपये की मांग की थी. लेकिन इनकार करने पर उसने अपने गुर्गों को गोलियां चलाने के लिए भेजा. इस बीच, गोलीबारी के बाद, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नीरज बवाना, दविंदर बंबीहा और हिमांशु उर्फ भाऊ गिरोह के तीन वांछित शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने दिल्ली और हरियाणा के झज्जर, रोहतक और पलवल में हत्याओं, जबरन वसूली और अन्य जघन्य अपराधों को अंजाम दिया था.
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले पंजाबी बाग इलाके में पंजाब के पूर्व एमएलए और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शूटरों को भी गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Fire Breaks: दिल्ली में आग ने फिर मचाया तांडव, वेयरहाउस में धू-धू कर जला करोड़ों का माल