Delhi School Bus Fire: द्वारका में स्कूल परिसर में खड़े 2 स्कूल बसों में लग गई आग, काफी समय बाद पाया गया काबू
Delhi School Bus Fire: फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर ढाई बजे के आसपास स्कूल के अंदर खड़ी बस में आग लगने की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा.
![Delhi School Bus Fire: द्वारका में स्कूल परिसर में खड़े 2 स्कूल बसों में लग गई आग, काफी समय बाद पाया गया काबू Dwarka Two school buses Fire parked tenders brought fire under control ann Delhi School Bus Fire: द्वारका में स्कूल परिसर में खड़े 2 स्कूल बसों में लग गई आग, काफी समय बाद पाया गया काबू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/f20a1f38446553d9426ceb6aa78aff5a1713100240896694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi School Bus Fire: दिल्ली की पॉश उपनगरी द्वारका के सेक्टर 9 स्थित आरडी राजपाल पब्लिक स्कूल के अंदर खड़ी स्कूल बसों में अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. करीब एक घंटे से ज्यादा का वक़्त बीत चुका है और अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने के काम मे जुटी हुई हैं.
बताया जा रहा है कि आग स्कूल कैम्पस में खडी एक स्कूली बस में लगी थी, जो देखते ही देखते आसपास खड़ी बसों तक फैल गयी. हालांकि, अब तक इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Delhi: A private school's bus caught fire while it was parked in the premises, in Dwarka. Fire tenders were present at the spot. Further details awaited.
— ANI (@ANI) April 14, 2024
(Source: Viral video confirmed by Police) pic.twitter.com/TA77kLJrW3
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं दमकल
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर ढाई बजे के आसपास स्कूल के अंदर खड़ी बस में आग लगने की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही अलग-अलग फायर स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. जब तक फायर की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग ने दूसरी बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
40 फायरकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी
स्कूल में खड़ी बस में आग कैसे लगी, फिलहाल उसके कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना है. फिलहाल 40 फायर कर्मियों की टीम स्कूल के अंदर बस में लगी हुई आग को बुझाने में जुटी हुई है. इस पूरी घटना में गनीमत यह रही कि स्कूल बस में जब आग लगी तो उस वक़्त बस के आसपास कोई भी नहीं था, और न ही बच्चे स्कूल में थे वरना यह घटना बड़े बड़ा हादसे का रूप ले सकती थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में चोरों के निशाने पर होती थी लग्जरी कारें, गैंग का मास्टरमाइंड निकला इंजीनियर, 5 गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)