Delhi Airport E-boarding Gate : दिल्ली हवाई अड्डे पर अब ई-बोर्डिंग गेट्स, जानें इससे यात्रियों को कितनी हाेगी सहूलियत
लाेगाें की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपाेर्ट पर अब ई-गेट्स की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके जरिए समय की बचत के साथ-साथ यात्रियों काे संपर्क रहित यात्रा का लाभ देने की काेशिश की गई है.
Delhi Airport E-boarding Gate : काेराेना महामारी को देखते हुए संपर्क रहित यात्रा के नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं. इसका एक ही उद्देश्य है कि समय की बचत हो और यात्रियों काे सुरक्षित यात्रा का लाभ दिया जा सके. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे पर अब ई-गेट्स की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
क्या हैं E-boarding Gate
संपर्क रहित ई-गेट्स, टचलेस तकनीक और बोर्डिंग कार्ड स्कैनर्स की सुविधा के साथ यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं. जो यात्रियों को ई-बोर्डिंग कार्ड को फ्लैश करने के साथ-साथ उड़ान की डिटेल्स को वेरिफाई करने की भी सुविधा प्रदान करते हैं. दिल्ली हवाई अड्डे पर कोरोना महामारी को देखते हुए संपर्क रहित और बिना किसी परेशानी की यात्रा के लिए तीनों टर्मिनलों पर ई-बोर्डिंग गेट लगाए गए हैं.
इन टर्मिनल्स पर है ई-गेट की सुविधा
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, ये गेट टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 पर लगाए जा चुके हैं और टर्मिनल 1 पर लगाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है. ई-गेट पर वेरिफाई प्रक्रिया के बाद, यात्री सुरक्षा जांच के लिए जा सकते हैं.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार, जिन यात्रियों ने ई-गेट पर स्कैन करके अपने बोर्डिंग पास को वेरिफाई किया है, वे सुरक्षा जांच के लिए ई-बोर्डिंग गेट से आगे बढ़ सकते हैं और फिर अपने दस्तावेज दिखाये बिना भी उड़ान भर सकते हैं.
50 फीसद बोर्डिंग समय काे किया कम
ई-बोर्डिंग गेट्स की वजह से 50 प्रतिशत तक समय की बचत हो रही है. सबसे बड़ी बात है कि बोर्डिंग समय को कम करने के अलावा, यह लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और भीड़ काे नियंत्रित करने में भी सफल है.
DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य किसी भी कीमत पर अपने यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना है. हालांकि वैश्विक महामारी ने इसे अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया है लेकिन DIAL ने कई नए-नए प्रयोग कर एक बेंचमार्क स्थापित किया है, ई-बोर्डिंग गेट्स उन्हीं में से एक है.
यह भी पढ़ें :