Delhi e-F.I.R App: अगर आप घर में चोरी होने या सेंधमारी की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराना चाहते है तो आपके लिए यह रास्ता बहुत आसान हो गया है. दिल्ली पुलिस ने घर में चोरी हो जाने पर और सेंधमारी की शिकायतों को दर्ज करने के लिए ई-एफआईआर लांच किया गया है. जिसकी शुरुआत 26 जनवरी से की गयी है.


तुरंत होगी कार्रवाई


दिल्ली में घरों में चोरी होना एक बहुत बड़ी समस्या है. आये दिन यह बात सामने आती है कि आज दिल्ली में वहां चोरी हुई. अब इस एप्प के माध्यम से इन सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा. इस एप्लीकेशन के माध्यम से दिल्ली में चोरी की गई संपत्ति के लिए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी जाँच करना शुरू कर देंगे और सबसे बड़ी ज़रूरी बात यह है कि हमे पुलिस स्टेशन और अदालतों में चल रहे मामलों से राहत मिल सकती है.  


Lodging an FIR for house theft and burglary just a few clicks away now!@CPDelhi launches e-FIR App for house theft and burglary complaints. Portal active from January 26, Wednesday.https://t.co/4p0ti45UUg#DelhiPolice #DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/zcjAjxhxl2


— Delhi Police (@DelhiPolice) January 26, 2022

" title="ट्वीट करके दी जानकारी" >ट्वीट करके दी जानकारी


दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके यह जानकारी दी जिसमें उन्होंने कहा है कि - अब कुछ ही क्लिक में घर की चोरी और सेंधमारी के लिए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करें. इसके लिए उन्होंने घर की चोरी और सेंधमारी की शिकायतों के लिए ई-एफआईआर ऐप लॉन्च किया.यह एप्प 26 जनवरी से ही शुरू किया गया है. 


राकेश अस्थाना ने इस एप्प को लांच किया


दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस एप्प को लांच किया है. राकेश अस्थाना के अनुसार दिल्ली पुलिस ने सिस्टम में  बदलाव लाने के लिए ऑनलाइन एप्प की सीरीज डेवलप की है ताकि शिकायतकर्ता ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ तुरंत उसकी एक कॉपी पुलिस स्टेशन जाए बिना प्राप्त कर सकें.


यह भी पढ़ें:-


Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में शर्मनाक घटना, महिला से बदसलूकी, कालिख पोतकर गलियों में घुमाया - 4 महिलाएं गिरफ्तार


Covid-19 Vaccine: कोविशील्ड और को वैक्सिन की कीमत हो सकती है 275 रूपये, DCGI से मंजूरी का इंतजार