Delhi Crime News: युवती ने शादी से किया इंकार तो युवक ने की उसकी हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
Gurugram मे चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एकतरफा प्यार में युवक ने युवती पर गोली चला दी. युवती ने युवक से शादी करने से इंकार कर दिया थआ जिसके बाद यह घटना घटी.
Gurugram Crime News: गरुग्राम (Gurugram) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक युवती ने जब युवक से शादी करने से इंकार किया तो युवक ने उसकी हत्या (Murder) करने की कोशिश की. पुलिस (Police) ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि बुधवार को सेक्टर 17 की अपराध शाखा ने 21 वर्षीय आरोपी को इस सप्ताह की शुरुआत में केएमपी के पास पंचगांव चौक से गिरफ्तार किया था. आरोपी पर आईएमटी मानेसर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
पूरी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना 25 जून की है, जब गाजियाबाद की रहने वाली 19 वर्षीय महिला आईएमटी मानेसर में एक पेइंग गेस्ट आवास में रह रही थी और अपने ऑफिस की ओर जा रही थी. महिला ने बताय कि “मैं अपने कार्यालय की ओर जा रही थी, जब एक आदमी, जो स्कूल में दसवीं कक्षा में मेरा सहपाठी था, मोटरसाइकिल पर आया और मेरे साथ मारपीट की. मैंने उससे बात करने से इंकार कर दिया, लेकिन वह मुझे उससे बात करने के लिए मजबूर करता रहा. जब मैं उससे दूर चला गया, तो उसने एक बंदूक निकाली और मेरे गले में डाल दी. फिर उसने मेरे सिर के पिछले हिस्से में गोली मारने की कोशिश की. गोली मुझे गर्दन के से थोड़ा ऊपर लगी और मैं बेहोश हो गई.
एकतरफा प्यार में चलाई गोली
पीड़ित महिला ने बताया कि महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर है. अपनी प्राथमिकी में, महिला ने पुलिस को बताया कि युवक उससे एकतरफा प्यार करता था. मैंने उससे बार-बार कहा कि मैं उससे प्यार नहीं करती और उसे मेरा पीछा करना और पीछा करना बंद कर देना चाहिए. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कहा कि वह पीड़िता से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने गठबंधन के उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इसी रंजिश के चलते उसने उसे गोली मार दी. घटना के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार होने से पहले एक अन्य व्यक्ति से मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गया. उसके खिलाफ स्नैचिंग के आरोप में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से आरोपी द्वारा छीनी गई मोटरसाइकिल, एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: