Delhi News: ई-संजीवनी एप से हिंदूराव अस्पताल में पांच लोगों का हुआ इलाज, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा
E Sanjeevani APP: ई-संजीवनी एप के जरिए घर से बाहर जाने की बजाय ओपीडी की सेवाओं का घर बैठे ही लाभ उठाया जा सकता है. हॉस्पिटलों में भीड़ को कंट्रोल करने उद्देश्य से यह सेवा लागू की गई थी.
![Delhi News: ई-संजीवनी एप से हिंदूराव अस्पताल में पांच लोगों का हुआ इलाज, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा E Sanjeevani App treated 5 people in Hindurao Hospital know how you can get treatment from it Delhi News: ई-संजीवनी एप से हिंदूराव अस्पताल में पांच लोगों का हुआ इलाज, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/5/2017/09/19151036/Treatment.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
E Sanjeevani OPD: दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में घर बैठे इलाज के लिए सोमवार को ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन ऐप लॉन्च किया गया था. उसके तहत 5 लोगों का इलाज हुआ है. ऐप लॉन्च के बाद उसी रात 3 लोगों ने ऐप से फोन कर डॉक्टरों से सलाह ली. डॉक्टरों ने मरीजों को दवाइयां और ऐहतियात बरतने की बात बताई. मंगलवार को 3 बजे तक दो लोगों का टेलीमेडिसिन सर्विस के जरिए इलाज किया गया.
घर बैठे ओपीडी सेवाओं लाभ लें
कोविड महामारी के दौरान सामाजिक दूरी के तहत लोगों ने डॉक्टरों से ऑनलाइन सेवा लेनी शुरू कर दी हैं. ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन डॉक्टरों से सलाह लेना पहले नहीं था, लेकिन कोरोना के बाद इसमें जबरदस्त इजाफा हुआ है. ऑनलाइन सेवाओं के तहत स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स के चक्कर लगाने की टेंशन को भी खत्म कर दिया. इसके जरिए घर से बाहर जाने की बजाय ओपीडी की सेवाओं का घर बैठे ही लाभ उठाया जा सकता है. ई-संजीवनी एप के जरिए टेलीमेडिसिन सेवा को विस्तार दिया गया है. हॉस्पिटलों में सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ को कंट्रोल करने उद्देश्य से यह सेवा लागू की गई है.
मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन इलाज
ई-संजीवनी एप या वेबसाइट के जरिए मरीज खुद का रजिस्ट्रेशन करके ओपीडी सेवा ले सकते हैं. इसमें जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट डॉक्टर्स को रजिस्टर किया गया है. मरीजों को डॉक्टर्स का पूरा टाइम और सही कंसल्टेशन मिले इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है. कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम को भी इसमें रजिस्टर किया गया है ताकि मरीज और उनके एटेंडेंट्स को वह जानकारी दे सकें. इस एप में डॉक्टर को फोन करने की सुविधा भी दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)