Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने महाराष्ट्र में मोदी सरकार के नौ साल पर आयोजित एक महा जनसंपर्क अभियान के दौरान देशभर में ढांचागत विकास पर कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी जी ने इतने हाईवे बना दिए कि अब मुहावरे भी बदलने लगे है. इतना ही नहीं, देशभर के लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं. कपिल मिश्रा ने लोगों से कहा कि इफ्रास्ट्रक्चर की बात करूं तो देश में सड़कें बन रही हैं या नहीं बन रहीं हैं. आप लोग जोर से बताओ, बन रही हैं या नहीं बन रही हैं. रेलवे प्लेटफॉर्म और स्टेशन बदले हैं या नहीं, देश के एयरपोर्ट बदले या नहीं. मैं, आपको बता दूं कि पिछले नौ साल में 74 नए एयरपोर्ट बने हैं.
अब तो मुहावरे भी बदलने लगे
बीजेपी के हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि हम दिल्ली में कई बार मजाक में कांग्रेस के जमाने में बोलते थे- चल पतली गली से निकल ले. उसकी जगह अब कहना पड़ता है कोई भी हाईवे पकड़ और निकल ले. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जी ने इतने हाईवे बना दिए कि अब मुहावरे भी बदलने लगे हैं. पड़ोस में पड़ोस में गडकरी जी की नागपुर की बात छोड़िए. पूरे देश में नौ साल हजारों किलोमीटर सड़कों को निर्माण हुआ. गडकरी जी ने पूरे भारत को बदलकर दिखा दिया.
9 साल में बनीं 54000 KM सड़कें
बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक पिछले नौ साल में तकरीबन 54,000 किलोमीटर की लंबाई की सड़कें बनी. यानी औसतन 17 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग पूरे देश में रोजाना बन रहे हैं. केंद्रीय मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2014 तक पूरे देश में 91,287 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग थे. इसके उलट 28 फरवरी 2023 तक सड़कों लंबाई बढ़कर 1,44,983 किलोमीटर तक पहुंच गई है. इसी तरह रेलवे और एयपोर्ट के क्षेत्र में भी चौंकाने वाले बदलाव सामने आये हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 'जिस से ट्रेन नहीं चलती, वो देश क्या चलाएगा?', CM अरविंद केजरीवाल ने फिर केंद्र पर साधा निशाना
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कपिल मिश्रा बोले- चल हाईवे पकड़ और निकल ले.