Delhi News: सोमवार की देर रात दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सोमवार (22 जनवरी) की देर रात झटके महसूस किए गए. ये ऐसा समय होता है जब लोग अपने घरों में सो रहे होते हैं. एक तरफ ठंड तो दूसरी तरफ भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग किसी हानि के डर से घरों से बाहर निकल गए. हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. सामने आई तस्वीरों में घरों में लगे पंखे हिलते हुए दिखाई पड़े.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि भूपंक के झटके सोमवार की रात 11 बजकर 39 मिनट और 11 सेकेंड पर महसूस किए गए. इसका केंद्र चीन का दक्षिणी झिंजियांग केंद्र था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं, जिसका पालन करना चाहिए.
भूकंप से पहले क्या करें
• अपने घर को भूकंप प्रतिरोधी बनाने हेतु स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श करें;
• दीवारों और छतों की दरारों की मरम्मत कराएं;
• खुले टांड़ दीवार से मज़बूती से बांधे और भारी सामान निचली टांड़ों पर रखें;
• आपातकालीन किट तैयार रखें;
• अपने परिवार के साथ एक निजी आपातकालीन योजना तैयार करें;
• 'झुको-ढको-पकड़ो' की तकनीक सीखें.
भूकंप के दौरान क्या करें
• घबराएं नहीं, शांत रहें;
• टेबल के नीचे जाएं, एक हाथ से अपने सिर को ढकें और भूकंप के झटके समाप्त होने तक टेबल को पकड़े रहें;
• झटके समाप्त होते ही फौरन बाहर निकलें लिफ्ट का इस्तेमाल न करें;
• बाहर आने के बाद इमारतों, पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें;
• अगर आप गाड़ी के अंदर हैं तो गाड़ी रोककर झटके समाप्त होने तक अंदर ही रहें, पुल इत्यादि पर जाने से बचें.
भूकंप के बाद
• क्षतिग्रस्त इमारतों में न जाएं;
• अगर मलबे में फंस गए हों:
माचिस न जलाएं;
अपने मुंह को कपड़े से ढकें;
दीवार या नल पर खटखटाएं और
आवाज़ करें;
सीटी बजाएं;
- कोई अन्य उपाय न होने पर ही चिल्लाएं.
• सीढ़ियों का प्रयोग करें. लिफ्ट या एलिवेटर का इस्तेमाल न करें.
Delhi: दिल्ली में अपडेट वोटर लिस्ट जारी, पिछली बार से मतदाता घटे या बढ़े? यहां जानें सबकुछ