Earthquake in Delhi: दिल्ली में नए साल पर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 मापी गई तीव्रता
Earthquake In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके के महसूस किए गए. National Center for Seismology ने बताया कि रात करीब 1.19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Earthquake In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शनिवार-रविवार दरम्यानी रात भूकंप के झटके के महसूस किए गए. यह जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दी.
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने बताया कि दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई. यह भूकंप रात 1.19 बजे के करीब आया. जानकारी दी गई कि भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. भूकंप जमीन में पांच किलोमीटर नीचे आया था.
इससे पहले भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर में इससे पहले नवंबर 2022 को भी भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई थी. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों के अफरा-तफरी मच गई थी. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे थे. कंपन से घबराए लोग अपने अपने घरों और ऑफिसों से बाहर खुले जगह पर एकत्रित हो गए थे.
#UPDATE | An earthquake of Magnitude 3.8 jolted the national capital and surrounding areas at around 1.19 am. The epicentre of the earthquake was in Haryana's Jhajjar & its depth was 5 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/rf0jfi7rrs
— ANI (@ANI) December 31, 2022
पिछले साल 9 नवंबर को भी आया था भूकंप
इससे पहले 9 नवंबर 2022 को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए थे. रात 1 बजकर 57 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई थी. इसका केंद्र नेपाल में था और यह चीन में भी महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था.भूकंप के कारण 6 लोगों की मौत हो गई थी.
Delhi News: तिहाड़ जेल में कैदी के साथ मारपीट और बर्बरता, डीजी को 10 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)