Gautam Gambhir Attack On Arvind Kejriwal: पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भगत सिंह ने अपने जिस्म के टुकड़े करवा लिए, लेकिन अपने मुल्क़ के टुकड़े नहीं होने दिए. सत्ता के लिए उनके नाम का सहारा लेना शर्म को भी शर्मिंदा करना है. उन्होंने ट्वीट करते हुए केजरीवाल पर हमला बोला है.


केजरीवाल ने खुद का बताया भगत सिंह का चेला


दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव की वोटिंग से पहले घिरते नजर आ रहे है. ये राजनीतिक घमासान, मशहूर कवि और अरविंद केजरीवाल के साथी रहे कुमार विश्वास के एक बयान के बाद शुरू हुआ है. दरअसल कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कई आरोप लगाए थे, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच जब आज केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेस के कर सभी आरोपों पर सफाई देने की कोशिश की. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अंग्रेज, भगत सिंह से खौफ खाते थे, इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे, मैं भगत सिंह का चेला हूं.






Delhi News: क्रेडिट कार्ड डाटा चोरी करने के मामले में नोएडा के मैनेजर समेत 11 गिरफ्तार, जानिए कैसे करते थे ठगी


अब केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गौतम गंभीर ने लिखा कि भगत सिंह अपने जिस्म के टुकड़े करवा लिए, लेकिन अपने मुल्क़ के टुकड़े नहीं होने दिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके नाम का सहारा कोई सत्ता पाने के लिए करता है तो इससे शर्म को शर्मिंदा होना पड़ेगा. वहीं केजरीवाल ने खुद को 'स्वीट आतंकवादी' बताया. उन्होंने कहा कि मैं दुनिया का पहला ऐसा आतंकवादी हूं जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, बिजली ठीक करता है.


Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने विरोधियों को निशाने पर लिया, कहा- आप को हराने के लिए एकजुट हैं अकाली-कांग्रेस