(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई करेंगे छात्र, सिर्फ इतने बच्चों का होगा एडमिशन
East Delhi Nagar Nigam School: पूर्वी नगर निगम के 354 स्कूलों में अगस्त 2021 में 1,82,493 बच्चों ने दाखिला लिया था. अगले सत्र में प्रतिभा विद्यालयों की कक्षाओं में अधिकतम 40 बच्चों का एडमिशन होगा.
East Delhi Nagar Nigam School: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के छात्र अब अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई करेंगे. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) ने अपने सभी 516 स्कूलों के लिए ये फैसला लिया है. इन्हें निगम प्रतिभा विद्यालय कहा जाएगा. इसे लेकर निगम का कहना है कि ज्यादातर छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पूर्वी नगर निगम का कहना है कि कम आय वाले लाखों बच्चों के अभिभावकों की भावना को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
गौरतलब है कि पूर्वी नगर निगम के 124 स्कूलों में पहली कक्षा के बच्चों की अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती है. श्रीराम कॉलोनी निगम प्रतिभा विद्यालय और कौशिकपुरी निगम प्रतिभा विद्यालय में पहली और दूसरी पाली में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती है. इन स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं बढ़ाई जाएंगी. साथ ही 230 स्कूलों में नए सिरे से अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई शुरू होगी. निगम से अनुबंधित 162 स्कूलों को भी अंग्रेजी माध्यम से किया जाएगा.
40 बच्चों का होगा एडमिशन
क्षेत्रीय उप शिक्षा अधिकारी की निगरानी में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने के योग्य शिक्षकों को प्रतिभा विद्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी. दूसरे विद्यालयों से भी योग्य शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा. पूर्वी निगम के 354 विद्यालयों में अगस्त 2021 में 1,82,493 बच्चों ने दाखिला लिया था. अगले शैक्षणिक सत्र में प्रतिभा विद्यालयों की कक्षाओं में अधिकतम 40 बच्चों का एडमिशन होगा. इससे अधिक बच्चों को दाखिला केवल दिल्ली नगर निगम के शिक्षा निदेशक के अनुमोदन पर होगा. इन विद्यालयों को विभाग द्वारा ही अंग्रेजी माध्यम की पर्याप्त पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें-
MCD Elections: राजधानी दिल्ली में अप्रैल में होंगे MCD चुनाव, राजनीतिक दलों ने शुरू की तैयारियां
DU: कॉलेजों में चल रहा ओपन एयर क्लासरूम, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उठाया गया ये कदम