Republic Day और 22 जनवरी को सुरक्षा का सख्त पहराए पूर्वी दिल्ली के इन क्षेत्रों का पुलिस ने किया एरियल सर्वे
Republic Day 2024: पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों का एरियल सर्वेक्षण भी कराया है. साथ ही 26 जनवरी तक ड्रोन से अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और रिपब्लिक डे कार्यक्रम के मद्देनज दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट मोड में है. इस बीच पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं. पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों का एरियल सर्वेक्षण भी कराया है. साथ ही 26 जनवरी तक ड्रोन से अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. ताकि पुलिस कानून विरोधियों बिना समय गंवाए नियंत्रित कर सके.
पूर्वी दिल्ली जिजा के अतिरिक्त डीसीपी अचिन गर्ग के मुताबिक 22 जनवरी और 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्होंने ये भी कहा है कि पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने सांप्रदायिक और आपराधिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से हवाई गश्त की.
पुलिस ने इन क्षेत्रों में बढ़ाई चौकसी
पूवी दिल्ली पुलिस न सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है. जिन क्षेत्रों में चौकसी बढऋाई गई है उनमें भजन पुरा, दिलशाद गार्डन, जगतपुरी, खजूरी खास, जाफराबाद, जहांगीरपुरी, आजादपुर सीलमपुर,ओखला, चांदवाण, खजूरो, मुस्तफाबाद, शिव विहारए जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, त्रिलोकपुरी, जामिया व अन्य इलाके शामिल हैं. पूर्वी दिल्ली के निशाने पर शरारती और राष्ट्र विरोधी तत्व हैं. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक किसी तरह की गलत टिप्पणी करने, धार्मिक या सांप्रदायिक भावनाओं को उकसाने वह अन्य अवैध गतिविधियों में लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा का सख्त पहरा
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस बार भी सुरक्षा का सख्त पहरा है, ताकि पक्षी भी पर न मार सके. इस बार भी 26 जनवरी को लेकर त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था है. हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.